'भोजपुरी को इन्हीं लोगों के कारण शर्मिंदा होना पड़ता है...' पवन सिंह और अक्षरा इस गाने पर हुए ट्रोल

Published : Aug 04, 2019, 10:29 AM IST
'भोजपुरी को इन्हीं लोगों के कारण शर्मिंदा होना पड़ता है...' पवन सिंह और अक्षरा इस गाने पर हुए ट्रोल

सार

'तनी फेरे दी बलम जी करवटिया...' यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इसे अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

मुंबई. पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना 'तनी फेरे दी बलम जी करवटिया...' यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इसे अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को देखने के बाद दोनों स्टार्स पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, "ये सबसे घटिया वीडियो है।" वहीं दूसरे ने लिखा, "बहुत बेकार...भोजपुरी को इन्हीं लोगों के वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है।" एक यूजर ने तो अनुरोध किया और लिखा, "ऐसा सॉन्ग तो मत निकालो अक्षरा सिंह और पवन सिंह आपकी भी फैमिली होगी थोड़ा सोच समझ के सॉन्ग निकालो।" इसके साथ ही कुछ ऐसे कमेंट्स हैं, जो यहां पर लिखे नहीं जा सकते हैं क्योंकि वे काफी भद्दे कमेंट्स किए गए हैं।

वीडियो देखने के लिए इस पर क्लिक करें...

अक्षरा ने किया एफआईआर दर्ज

पनव सिंह इन दिनों अक्षरा के द्वारा कराई गई एफआईआर के चलते सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने मुंबई के मालवाड़ी पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अक्षरा ने उन पर आरोप लगाया है कि पवन और उनके परिवार वाले सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने और उन्हें जान से मारने की धमकी  दे रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

Pawan Singh ने मुस्लिम प्रेमिका से करवाया ऐसा काम, फैंस बोले- ये पावर स्टार का दम
Monalisa ने ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी दिए ज़बरदस्त पोज, देखें PICS