
एंटरनटेनमेंट डेस्क : होली आ गई है, वहीं नए-नए रंगीले भोजपुरिया गानों की भी महफिल सज चुकी है। बिहार- यूपी के हर घर में भोजपुरी गीतों पर जमकर डांस चल रहा है। वहीं असली रंग तो धुरेड़ी के दिन देखने को मिलेगा, जब हुरयारे रंग खेलते हुए इन गानों पर जोरदार ठुमके लगाएंगे। इस रंग को और अधिक रंगीन बनाने के लिए अरविन्द अकेला कल्लू एक जोरदार का भोजपुरी होली गाना ‘भौजी खोजत बड़ी लम पिचकारियां दादा’ लेकर आ गए हैं। इस गाने में डांस मस्ती देखकर तो जवान तो जवान बूढ़े भी बौरा गए हैं। हर जगह यही गाना बजतादिख रहा है। आलम ये हा कि यूट्यूब पर इस डांस सांग को लगभग 4 करोड़ लोगों ने देखा है।
ये भी पढ़ें- Instagram में लाखों में हैं भोजपुरी की इन एक्ट्रेस के चाहने वाले, पॉपुलैरिटी में बड़े स्टार्स को देती हैं मात
कल्लू का भोजपुरी गाना ‘भौजी खोजत बड़ी लम पिचकारियां दादा’ में ऐसा क्या है जो दर्शक इसे बार-बार देख रहे हैं। इस गाने में धमाकेदार शानदार म्यूजिक दिया गया है । वहीं इस गाने में जोरदार डांस देखने को भी मिल रहा है। अरविन्द अकेला कल्लू और निशा दुबे ने इस गाने में जमकर ठुमके लगाए हैं। अरविन्द व निशा की आवाज भी बड़ी मादक लग रही है। में गाया है. यह भोजपुरी गाना ‘लसर फसर होली में’ एल्बम के लिए बनाया गया था। इस गाने को अभी तक 3 करोड़ 81 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस गाने के व्यूज भी लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. होली के पहले ये गाना यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है।
ये भी पढ़ें- निरहुआ और पाखी हेगड़े की रसीली अदाओं ने लगाई आग, भोजपुरी गाने में दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री
जमकर दिखाए डांस मूव्स
‘भौजी खोजत बड़ी लम पिचकारियां दादा’ भोजपुरी होली गाने को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इस गाने की ओपनिंग जो बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से होती है। इस गाने में अरविन्द अकेला और निशा दुबे ने जमकर होली के रंगों को उड़ाया है। दोनों ने दिल खोलकर इस गाने पर डांस मूव्स दिखाए हैं।
ये भी पढ़ें-बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं Bhojpuri की ये 9 हीरोइनें, पहचान पाना भी हुआ मुश्किल
4 करोड़ के लगभग व्यूज
इस गीत को अरविंद अकेला कल्लू और निशा दुबे ने अपनी आवाज दी है। वहीं इस पर एक्टर-एक्ट्रेस ने जोरदार ठुमके भी लगाए हैं। इस गाने 38,114,783 views मिल चुके हैं । वहीं 59K लोगों ने इसके लाइक के बटन को दबाया है। वैसे अभी एक दिन और है होली में तो निश्चित तौर पर इस गाने की डिमांड खासी बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें-ऐश्वर्या, करीना से Madhuri Dixit तक, जब शूटिंग पीरियड में ही प्रेग्नेंट हो गईं ये 10 एक्ट्रेस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।