रवि किशन (Ravi Kishan ) और सपना चौधरी (Sapna Choudharyo) का एक डांस वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। दोनों मेल-फीमेल एक्टर ने एक स्टेज पर तगड़े डांस मूव्स दिखाए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ravi Kishan-Sapna Choudhary Dance Video : बीजेपी सांसद और भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। जब वो भोजपुरी इंडस्ट्री में सक्रिय थे तो उनके नामसे ही फिल्में और गाने हिट हो जाते थे। बीते कुछ समय से वो राजनीति में ही एक्टिव हैं, हालांकि उनके चाहने वाले यूटूयूब पर पुराने गानों को देखकर ही अपनी तसल्ली कर लेते हैं। वहीं हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी दीवानों की तो लंबी लिस्ट है। वहीं दोनों को एक साथ देखने की तमन्ना रखने वालों की डिमांड भी दोनोंस्टार्स पूरीकर चुके हैं ।
रवि किशन औऱ सपना चौधरी आए साथ
रवि किशन (Ravi Kishan ) और सपना चौधरी (Sapna Choudharyo) का एक डांस वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। दोनों मेल-फीमेल एक्टर ने एक स्टेज पर तगड़े डांस मूव्स दिखाए हैं। इसमें भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन और हरियाणा के बाद देश की डासिंग क्वीन कहे जाने वाली सपना चौधरी ने अपने परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस डांस में तो दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं।
भोजपुरी सुपरस्टार Ravi Kishan और Dancer Sapna Chaudhary ने इस गाने में एक दूसरे के डांस मूव्स पर रिएक्ट किया है। दोनों के बीच तगड़ा मुक़ाबला देखने को मिला है। रवि किशन पॉलीटीशियन बनने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। इसवीडियो को देखने के बाद इस बात की तो श्योरिटी हो जाती है। वहीं सपना चोधरी की तो बात ही निराली है। वे तो हरदम मुकाबले के लिए तैयार रहती हैं। इस गाने में दोनों की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली है। फैंस ने इश वीडियो पर रवि किशन और सपना चौधरी दोनों को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं। वहीं ऐसे ही और वीडियो देखने की डिमांड भी दर्शक दोनों से कर रहे हैं।
स्टार कास्ट
Title Song टाइटल :- Chaska Red Farari Ka | Yaar Tera Chetak Pe Chaale
Albam एलबम:- Gurugram Ragni Compitition"2017 | Chetak
Singer गायक :- Raj Manwar
Artist कलाकार:-Sapna Chaudhary, Ravi Kishan
Lyrics बोल :- Aakash Jangda 8168079611
Music संगीत :- Viraj Bandhu
Camera कैमरा :- Boli Shah 9810667893