शूटिंग के बीच खेसारी लाल के गले लग अचानक फूट-फूटकर रोने लगी ये हीरोइन, फिर देखें आगे क्या हुआ

Published : Apr 21, 2022, 12:48 PM ISTUpdated : Apr 21, 2022, 02:38 PM IST
शूटिंग के बीच खेसारी लाल के गले लग अचानक फूट-फूटकर रोने लगी ये हीरोइन, फिर देखें आगे क्या हुआ

सार

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वे एक्ट्रेस सौम्या पोखरल को समझाने की कोशिश कर रहे है क्योंकि वो फूट-फूटकर रो रही है।

मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) किसी न किसी बहाने से लाइमलाइट में आ ही जाते है। आपको बता दें कि इस वक्त खेसारी नेपाल की टैटू गर्ल के नाम से फेमस सौम्या पोखरल (Soumya Pokhrel) के साथ एक अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बिजी है। इसी दौरान शूटिंग सेट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सौम्या फूट-फूटकर रो रही है और खेसारी उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि ये म्यूजिक वीडियो काफी इमोशनल है। दरअसल, दोनों के इस वीडियो को खेसारी लाल के फैन पेज पर शेयर किया गया है। सामने आए वीडियो में सौम्या पीले रंग की साड़ी और खुले बालों में नजर आ रही है वहीं, खेसारी सूट-बूट में दिख रहे है।


खेसारी लाल के गले लगकर रोई सौम्या
खेसारी लाल के फैन पेज पर शेयर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर फैन्स खूब कमेंट्स भी कर रहे है। दोनों एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे है और यह एक सेड सॉन्ग है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सौम्या अचानक रोने लगती है और फिर खेसारी उन्हें संभालते है। खेसारी उन्हें समझाते हुए कहते है कि ऐसी ही परफॉर्मेंस चाहिए। अब ये ही करना है तुम्हें। बात करते हुए तुम्हें ऐसे ही रोना है और कैमरे के सामने अपना पागलपन पूरी तरह से दिखाना है। तुम्हारी यहीं पालगपंती सभी देखना चाहते है।, जो तुम अभी कर रही है रियल शूटिंग के दौरान भी तुम्हें ऐसे ही अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देनी देनी है। इतना ही शानदार रियल में भी दिखना चाहिए। खेसारी के समझाने के बाद  सौम्या रोना बंद कर देती है और पूरी स्थिति सामन्य हो जाती है। 


खेसारी लाल को लेकर कहीं ये बात
फैन पेज पर शेयर वीडियो के साथ लिखा गया- आपको आपके फैन ऐसे ही नहीं इतना ज्यादा प्यार देते है भैया। आप हर किसी को पूरी एनर्जी के साथ सपोर्ट करते है और यहीं आपके शानदार स्टारडम की वजह है। आपने इमोशनल गाने के लिए भी काफी मेहनत की है। हम सभी आपसे बहुत प्यार करते है भैया। आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव की गिनती भोजपुरी इंडस्ट्री में टॉप स्टार्स में की जाती है। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिलमों में काम किया है। फिल्मों के साथ ही वे कई हिट म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके है। 

 

ये भी पढ़ें
खेसारी लाल और Shilpi Raj के नए गाने ने मचाया धूम, 24 घंटे में मिले 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज

लीक हुआ Khesar Lal Yadav की फिल्म 'बोल राधा बोल' का गाना, कुछ अलग ही अंदाज में आएंगे नजर

कभी लिट्टी चोखा बेच परिवार का पेट पालता था ये भोजपुरी एक्टर, फिर ऐसी पलटी किस्मत कि बन गया सुपरस्टार

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री