Chaitra Navratri DeviGeet 2022 : भोजपुरी गायक अंकुश राजा के ‘हमरा अंगनवा मईया’ ने जगाई भक्ति की अलख

भोजपुरी गायक अंकुश राजा ने इस गीत को पारंपरिक तरीके से फिल्माया है। उनकी वेशभूषा भी देसी है। वहीं उनकी साथी कलाकार भी मातारानी की आराधना करते हुए लाल रंग चुनरिया में दिखाई दे रही हैं।  भोजपुरी गीत में देवी माता को घर आने का आमंत्रण दिया जा रहा है।

Chaitra Navratri DeviGeet 2022 : भोजपुरी गायक अंकुश राजा के देवीगीत खासे चर्चा में रहते हैं। इस बार चैत्र नवरात्र 2 अप्रैल से शुरु हो रहे हैं, इससे पहले भोजपुरी देवी गीत ‘हमरा अंगनवा मईया’ (Hamara Anganwa Mayya) मंदिरों के आसपास खूब बजाया जा रहा है। चैत्र महीना के लगने के पहले ही ये गाना हिट हो गया है। चैत्र नवरात्र से ही हिंदू नववर्ष की आरंभ हो जायेगा। चैत्र नवरात्र 2 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 11 अप्रैल 2022 तक चलेगी। वहीं इस देवीगीत ने तो रंगपंचमी से पहले ही भक्ति का माहौल बनाना शुरू कर दिया है।  

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files ने नौवें दिन कमाए 25 करोड़, जानें अब तक कितनी हो चुकी फिल्म की कुल कमाई

मातारानी के होते हैं दर्शन
भोजपुरी गायक अंकुश राजा ने इस गीत को पारंपरिक तरीके से फिल्माया है। उनकी वेशभूषा भी देसी है। वहीं उनकी साथी कलाकार भी मातारानी की आराधना करते हुए लाल रंग चुनरिया में दिखाई दे रही हैं।  भोजपुरी गीत में देवी माता को घर आने का आमंत्रण दिया जा रहा है। वहीं गाने में पारंपरिक नृत्य के साथ ढोल औऱ दूसरे वाद्य यंत्रों को प्रदर्शित किया गया । गाने में बीच-बीच में छोटी कन्या का दर्शन भी हो रहे हैं। गाने के बीच-बीच में मातारानी के दर्शन भी होते हैं । 

ये भी पढ़ें- होली के दिन The Kashmir Files ने की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई, आमिर खान की इस फिल्म को चटाई

Latest Videos

Ankush Raja Official पर हुआ रिलीज

अंकुश राजा के भावमय देवी गीत को उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इसमें आवाज अंकुश राजा की है। हालांकि ये गाना Sep 23, 2019को अपलोड किया गया था, लेकिन नवरात्र आते ही ये गाना दर्शकों का फेवरेट बन जाता है। इस गाने को 13,501,697 views मिल चुके हैं। वहीं 62K लोगों ने इसे लाइक किया है। 

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files के इफेक्ट्स, चेहरे पर रंग पुतवाकर लोग बने अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में ये टॉपिक

देवी मां को प्रसन्न करने वाला नृत्य
इस भोजपुरी गाने को रजनी रंगीला और बोस रामपुरी ( Rajni Rangeela and Bose Rampuri) ने लिखा है। संगीत शंकर सिंह ने बनाया है। इसमें ग्रुप डांस देखने को मिलता है, कई सारे कलाकारों ने म्यूजिक पर देवी मां को प्रसन्न करने वाला नृत्य किया है, इसे कोरियोग्राफ किया है बॉबी जैक्सन ने, वहीं वीडियो के निर्देशक हैं गोल्डी जायसवाल। 
ये भी पढ़ें- इस दिन देखने मिलेगा अजय देवगन-अमिताभ बच्चन की Runway 34 का ट्रेलर, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025
Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी आज, जानें पूजा मुहूर्त, श्री हरि का प्रिय भोग और मंत्र