बूझो तो जानें, Bhojpuri actress ने शेयर की बचपन की फोटो, चाइल्डहुड से ही हैं चुलबुली

Published : Apr 02, 2022, 09:11 PM ISTUpdated : Apr 02, 2022, 09:13 PM IST
 बूझो तो जानें, Bhojpuri actress ने शेयर की बचपन की फोटो, चाइल्डहुड से ही हैं चुलबुली

सार

आप इस एक्ट्रेस के बचपन की फोटो देखकर शायद ही इसे पहचान पाएं। इस फोटो को लेकर हमने कई लोगों से पूठताछ कि लेकिन कोई भी  इन्हें नहीं पहचान पाया। इनको बखूबी जानते हैं, इनके डांस के तो करोड़ों दीवाने हैं, देखें इनका नाम और  इनसे जुड़ी ढेर सारी जानकारी...

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्मी कलाकारों की लाइफ के बारे में सभी जानना चाहते हैं, उनके पल-पल की खबरों की अपडेट भी रखते हैं। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी ये रहती है कि आपका चहेता एक्टर बचपन में कैसा दिखता था। वही इसमें फेवरटे एक्ट्रेस को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता देखी जाती है। कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। वहीं सुंदर और ग्लैमरस एक्ट्रेस भी बचपन में अपनी क्यूटनेस से सबको लुभा लेती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही भोजपुरी एक्ट्रेस की पिक्स दिखा रहे हैं, जो इस समय टॉप की अभिनेत्री हैं। 

ये भी पढ़ें- पढ़ाई के मामले में भोजपुरी एक्टर पर भारी हैं एक्ट्रेसेस, जानें कितने पढ़े-लिखें है आपके चहेते स्टार्स

बचपन से ही बहुत क्यूट दिखती हैं एक्ट्रेस
 आप इस एक्ट्रेस के बचपन की फोटो देखकर शायद ही इसे पहचान पाएं। इस फोटो को लेकर हमने कई लोगों से पूठताछ कि लेकिन कोई भी  इन्हें नहीं पहचान पाया। खैर आपका सस्पेंस अब खत्म कते हैं। ये नन्ही से प्यारी से आकर्षक मुख मुद्रा वाली बेबी का नाम है आम्रपाली दुबे, ( Amrapali Dubey) जी है चौंकिए नहीं ये आम्रपाली ही हैं। 

ये भी पढ़ें-  आम्रपाली और अरविंद अकेला ने गन्ने के खेत में दिखाए मूव्स, हॉट सीन देखकर दर्शकों की निकली आह

आम्रपाली ने खुद शेयर की थी अपने बचपन की पिक्स, इसके साथ उन्होंने इस पर कमेंट किया था कि जब में छोटा बच्चा थी।  
 


ये भी पढ़ें-  भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali Dubey चौंथी कक्षा में ही दे बैठीं थी दिल, फिर इस स्टार के साथ बनाई सुपरहिट जोड़ी

निरहुआ के साथ साइन की पहली फिल्म
आम्रपाली दुबे वैसे तो स्कूल करियर से ही स्टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाने लगी थी। वहीं जैसे जैसे वो उ्रम के पायदान चढ़ती गईं, बता दें कि उनकी खूबसूरती भी निखरती चली गई। आम्रपाली ने करियर का आगाज नेशनल टीवी के एक सीरियल्स से किया था। हिंदी सिनेमा में उनके लिए कोई मौका मिलता ना देख उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की तरफ रुख कर लिया था। आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी इंडस्ट्री में  अपने करियर की शुरुआत सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ  ( Dinesh Lal Yadav Nirahua) के साथ एक फिल्म से की थी। आज आम्रपाली को पूरा देश जानता पहचानता है। उन्होंने ये मुकाम अपनी लगन औऱ मेहनत से बनाया है।   

​​​​​​​ये भी पढ़ें-  Nirahua और Aamrapali ने बंद कमरे में किया रोमांटिक डांस, दर्शकों का छूटा पसीना, देखें वीडियो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री