
एंटरटेनमेंट डेस्क। पॉपुलर भोजपुरी एक्टर, सिंगर और बीजेपी के स्टार प्रचारक दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ओडिशा के ब्रजराजनगर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राधारानी पंडा के लिए प्रचार करने पहुंचे। इससे पहले उनका प्रायवेट जेट से लकेर सभा स्थल तक जोरदार टशन देखने को मिला है।
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ने स्थानीय प्रत्याशी के लिए रोड शो किया, इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल और रोड शो तक भारी भीड़ उनके साथ चल रही थी। दिनेश लाल यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इशका वीडियो भी शेयर किया गया है।
निरहुआ ने किए दो वीडियो पोस्ट
इंस्टा पर एक दिन पहले उन्होंने ओडिशा के ब्रजराजनगर उपचुनाव में पहुंचने की सूचना दी थी, इसके बाद उन्होंने दो वीडियो पोस्ट किए हैं। इसमें एक वीडियो में उनका जबरदस्त टशन देखने को मिल रहा है। जहां वो एक प्रायवेट विमान से उतरते दिख रहे हैं। इसके बाद उनके साथ भारी सिक्योरिटी चल रही है। रौबदार मूछों में गॉगिल लगाए निरहुआ का स्वैग देखते ही बन रहा है।
निरहुआ के रोड शो में भारी भीड़
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो किया है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कई रैलियों में शिरकत करते हुए, ब्रजराजनगर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राधारानी पंडा के पक्ष में वोट मांगे हैं। दिनेश लाल यादव उत्तरप्रदेश बीजेपी इकाई के कार्यकारिणी के सदस्य हैं। वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा अब राजनीति में भी एक्टिव हैं। उनकी जबरदस्त लोकप्रियता का फायदा बीजेपी उम्मीदवारों को भी मिल रहा है। यूपी चुनाव में अपना जलवा दिखा चुके निरहुआ अब देश भर में आयोजित चुनावों में प्रचारके लिए पहुंच रहे हैं। उनकी पॉप्युलरिटी की वजह से सभा स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।
एक और वीडियो में रोड शो करते दिखाए दिए बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव, इसमें भी उनका अलग ही अंदाज नज़र आया है।
बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से रवि किशन, मनोज तिवारी के बाद दिनेश लाल यादव ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। निरहुआ पीएम मोदी के बड़े प्रशंसक हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।