शुभी शर्मा ने पहनी शॉर्ट ड्रेस तो निरहुआ को पहननी पड़ी साड़ी, ससुर के सामने हुई फज़ीहत, देखें वीडियो

Published : May 27, 2022, 10:33 PM ISTUpdated : May 27, 2022, 10:45 PM IST
शुभी शर्मा ने पहनी शॉर्ट ड्रेस तो निरहुआ को पहननी पड़ी साड़ी, ससुर के सामने हुई फज़ीहत, देखें वीडियो

सार

PBR MUSIC  के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए बाप की पतोह गाना में दिनेश लाल यादव ( Dinesh Lal Yadav "Nirahua") और शुभि शर्मा (Shubhi Sharma) ने कॉमेडी के साथ रोमांस दिखाया है। अब ये अदाएं दर्शकों को भा गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri song Video: भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में दिनेश लाल यादव जिस एक्ट्रेस के साथ काम करते हैं वहीं पॉपुलर हो जाती है। वैसे तो शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) कोई अंजाना नाम नहीं है, लेकिन निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को भा गई है। यही वजह है कि दोनों एक गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

निरहुआ का कॉमिक अंदाज
PBR MUSIC  के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए बाप की पतोह गाना में दिनेश लाल यादव ( Dinesh Lal Yadav "Nirahua") और शुभि शर्मा (Shubhi Sharma) ने कॉमेडी के साथ रोमांस दिखाया है। अब ये अदाएं दर्शकों को भा गई हैं। लेटेस्ट सांग में दोनों ने अपने कॉमिक अंदाज से दर्शकों को रिझाया है। इसे अब तक 5,775,362 views मिल चुके हैं। वहीं 14 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है।  

दर्शकों की फेवरेट हैं शुभी और निरहुआ 
भोजपुरी ऐक्ट्रेसेस में शुभी को दर्शक कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर लाखों फैन्स फॉलो करते हैं। शुभी हॉट डांस मूव्स के जरिए दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। उनके एक्सप्रेशन भी गजब होते हैं। निरहुआ के साथ इस गाने में तो उन्होंने शानदार एक्टिंग दिखाई हैं।

निरहुआ ने शुभि के सामने जोड़ लिए हाथ
गाने की थीम के मुताबिक निरहुआ ने शहरी लड़की से शादी कर ली है। इस पर उसके पिता बहुत गुस्सा हैं, वो शहर में दिनेश लाल से मिलने आते हैं। इस दौरान पति बने निरहुआ अपनी पत्नी शुभि से साड़ी पहनकर ससुर के पैर छूने के लिए मनाते हैं, पर शुभि साड़ी पहनने के लिए राज़ी नहीं होती, उस समय वो बहुत छोटी सी ड्रेस पहने होती है। मामला बिगड़ता देख निरहुआ खुद साड़ी पहनकर सिर पर पल्ललू डालकर पिता के  पैर छूने आ जाते हैं। इससे वो खुश हो जाते हैं और बहू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देते हैं। निरहुआकी ये ट्रिक काम आ जाती है। गाना को बड़े ही मज़ेदार तरीके से फिल्माया गया है।        

वीडियो में देखें निरहुआ की जबरदस्त कॉमेडी-



इस गाने में शुभी बहुत हॉट नज़र आई हैं।वहीं निरहुआ तो पूरे गाने बेबस ही दिखें हैं।ये गाना इस समय दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है।  

 

ये भी पढ़ें
8 PHOTOS में देखें शाहरुख खान के बेटे अबराम की क्यूटनेस, जो समझता है अमिताभ बच्चन को अपना दादाजी

बॉलीवुड में बंद नहीं हो रहा फिल्मों की कहानी चुराने का कारोबार, जानें किन 7 फिल्मों पर लगा है ये आरोप

Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS

सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS

रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट