- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS
सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) 50 साल के हो गए है। अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर करन ने एक शानदार पार्टी बीती रात होस्ट की। इस पार्टी में सितारों का मेला लगा। सामने आई फोटोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि करन ने अपने जन्मदिन की पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से हर सेलेब्स को इन्वाइट किया। पार्टी में सभी स्टार्स एक से बढ़कर एक लुक में नजर आएल लेकिन महफिल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लूट ले गई। 48 साल की मलाइका आज की यंग एक्ट्रेसेस पर ड्रेसिंग के मामले में भारी पड़ गई। इस दौरान मलाइका हरे रंग के ब्लैजर के साथ चनकीली ब्रा पहने नजर आई। जैसे ही वे पार्टी में पहुंची सबकी निगाहें उनपर आकर ठहर गई। नीचे देखें करन जौहर की ग्रैंड बर्थडे पार्टी की फोटोज...

करन जौहर के बर्थडे बैश में सलमान खान, पूजा हेगड़े, कृति सेनन, रानी मुखर्जी, काजोल, तारा तुतारिया, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, नव्या नवेली नंदा, कियारा अडवाणी, वीणा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।
पार्टी में जाह्नवी कपूर का लुक देखने लायक था। वे डार्क पिंक कलर की लैगकट गाउन में नजर आई। वहीं, तमन्ना भाटिया और नव्या नवेली नंदा का भी ग्लैमरस लुक देखने को मिला।
सलमान खान पार्टी में काफी सीरियस नजर आए। वे फॉर्मल लुक में पहुंचे थे। वहीं, अनुष्का शर्मा फ्रंट ओपन ब्लैक कलर का गाउन में नजर आई।
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस मौके पर बेहद बोल्ड आउटफिट में नजर आई। वहीं, गौरी खान गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणिती चोपड़ा भी इस मौके पर स्पॉट हुए।
शयाना कपूर अपनी फिल्म बेधड़क के को-स्टार के साथ पोज देती नजर आई। इस मौके पर शनाया काफी सेक्सी नजर आई। वहीं, श्वेता बच्चन लाल रंग की ड्रेस और हैवी नेकलेस में नजर आई।
कियारा अववाणी जहां शॉर्ट ड्रेस में दिखी वहीं सारा अली खान भी ग्लैमरस नजर आई। वे भाई इब्राहिम अली खान के साथ दिखी। कृति सेनन का भी स्टाइलिश लुक देखने को मिला।
पार्टी में पूजा हेगड़े गोल्डन कलर की बॉडीकोन ड्रेस में नजर आई। वहीं, आर्यन खान लंबे समय बाद किसी पार्टी में स्पॉट हुए। तारा सुतारिया का लुक भी देखने लायक था।
रणबीर कपूर मां नीतू सिंह के साथ पार्टी में पहुंचे। मां-बेटे ने साथ में पोज दिए। वहीं, मृणाल ठाकुर काले रंग की बोल्ड गाउन में नजर आई।
नीले रंग की चमकीली साड़ी में तब्बू दिखी तो अनन्या पांडे चमकीली गाउन में स्पॉट हुई। रणवीर सिंह भी पार्टी में अपने अंदाज में पहुंचे।
वाणी कपूर नीले रंग की ऑफ शोल्डर गाउन में दिखी। वहीं, मानुषी छिल्लर काले रंग की गाउन में ग्लैमरस नजर आई। काजोल भी पार्टी में स्पॉट हुई।
ये भी पढ़ें
रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी
बवाल मचा रहा रुबीना दिलाइक का सेक्सी फोटोशूट, किन्नर बहू का किलर लुक उड़ा रहा सबके होश, PHOTOS
कसी हुई ड्रेस में हिना खान ने दिखाया अपना टोन फिगर, फिर सेक्सी और बोल्ड लुक में आई नजर, PHOTOS
सेक्सुएलिटी पर बवाल से लेकर काजोल संग मनमुटाव तक, जब ऐसी-ऐसी कॉन्ट्रोवर्सीज में फंसे करन जौहर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।