
मुजफ्फररपुर (बिहार). गुरुवार को भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे। लेकिन यहां उन्हें हॉस्पिटल के अंदर घुसने में काफी मशक्कत करना पड़ा। एसकेएमसीएच अस्पताल में एक्टर की एक झलक पाने को लेकर फैंस बेकाबू हो गए। भीड़ को देखते हुए अस्पताल में मीडिया को नहीं घुसने दिया। खेसारी को बाहर निकालने के लिए एसपी को खुद आना पड़ा। बता दें, बिहार में चमकी बुखार से अब तक 175 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर सख्त रुख दिखाते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने बिहार सरकार से 7 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। कोर्ट ने पूछा, इतनी बड़ी बीमारी पर आपने क्या किया। बच्चों के इलाज के लिए क्या कदम उठाए गए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।