चमकी बुखार पीड़ितों से मिलने पहुंचे एक्टर खेसारी लाल, फैंस ने घेरा-हर कोई लेना चाहता था सेल्फी

सार

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव गुरुवार को चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे।

मुजफ्फररपुर (बिहार). गुरुवार को भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे। लेकिन यहां उन्हें हॉस्पिटल के अंदर घुसने में काफी मशक्कत करना पड़ा। एसकेएमसीएच अस्पताल में एक्टर की एक झलक पाने को लेकर फैंस बेकाबू हो गए। भीड़ को देखते हुए अस्पताल में मीडिया को नहीं घुसने दिया। खेसारी को बाहर निकालने के लिए एसपी को खुद आना पड़ा। बता दें, बिहार में चमकी बुखार से अब तक 175 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर सख्त रुख दिखाते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने बिहार सरकार से 7 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। कोर्ट ने पूछा, इतनी बड़ी बीमारी पर आपने क्या किया। बच्चों के इलाज के लिए क्या कदम उठाए गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी