खेसारी लाल का नया गाना 'ले ले आई कोका कोला' ने उड़ाया गर्दा, सोना पांडे के डांस मूव्स देख फैंस के उड़े होश

Published : Apr 10, 2022, 05:05 PM ISTUpdated : Apr 11, 2022, 12:11 PM IST
खेसारी लाल का नया गाना 'ले ले आई कोका कोला' ने उड़ाया गर्दा, सोना पांडे के डांस मूव्स देख फैंस के उड़े होश

सार

खेसारी लाल यादव आए दिन अपने भोजपुरी गानों से लोगों का दिल जीतते नजर आते हैं। हाल ही में एक्टर-सिंगर के कई गाने रिलीज हुए हैं जो इंटरनेट पर छाए हुए हैं। 

मुंबई. खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) एक बार फिर से इंटरनेट पर गर्दा उड़ाए हुए हैं। अपने नए गाने के साथ वो भोजपुरी वासियों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। हाल ही में उनका नया गाना 'ले ले आई कोका कोला' रिलीज हुआ है। जो देखते ही देखते इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा है। लोगों को इस गाने के बोल और म्यूजिक काफी पसंद आ रहे हैं।

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और  शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने  'ले ले आई कोका कोला'को अपनी आवाज से सजाया है। बता दें कि शिल्पी राज जब भी किसी गाने में अपनी आवाज देती हैं उसका हिट होना तय माना जाता है। बेहद ही कम उम्र में उन्होंने संगीत के क्षेत्र में अलग पहचान कामय की है। वहीं, एक्टर के साथ सोना पांडेय की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। गाने में खेसारी लाल यादव ग्रामीण बने हुए हैं और वो तंबाकू रगड़ते हुए घर आ रहे हैं। उनकी पत्नी दरवाजे पर बैठी हैं। खेसारी पूछते हैं कि क्या हुआ तुम गुस्से में क्यों हो। इसके बाद उनकी पत्नी (सोना पांडेय) उठ के घर के अंदर आ जाती हैं। वहीं खेसारी उनके पीछे-पीछे आते हैं फिर पूछते हैं क्या हुआ। यहां से गाना शुरू होता है। गाने में खेसारी की पत्नी गर्मी की वजह से कोका कोला पीने के लिए गुस्से में हैं और वो बोलती हैं कि कोका कोला लाकर दो।

गाने के बोल प्रकाश बारूद ने लिखे हैं

सोना पांडेय का एक्सप्रेशन और डांस मूव्स कमाल का है। वहीं, खेसारी लाल हमेशा की तरह गाने में छाए हुए हैं। दोनों की क्यूट केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। गाने के मेकिंग की बात करें तो इसके बोल प्रकाश बारूद ने लिखे हैं। जबकि सर्विंद मल्हार ने म्यूजिक से सजाया है। गाने को Gannayak Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 6 मार्च को रिलीज हुए इस गाने को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

और पढ़ें:

रणबीर कपूर के रिसेप्शन पार्टी में उनकी एक्स दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ करेंगी शिरकत, भेजा गया निमंत्रण!

आलिया-रणबीर कपूर की शादी से पहले रिलीज हुआ ‘ब्रह्मास्त्र' का नया पोस्टर,मूवी का पहला गाना 'केसरिया' हुआ वायरल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को खास बनाएंगे ये मेहमान, इन बेजुबान बारातियों पर रहेगी सबकी नजर

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री