- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रणबीर कपूर के रिसेप्शन पार्टी में उनकी एक्स दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ करेंगी शिरकत, भेजा गया निमंत्रण!
रणबीर कपूर के रिसेप्शन पार्टी में उनकी एक्स दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ करेंगी शिरकत, भेजा गया निमंत्रण!
मुंबई. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir kapoor-Alia bhatt) की शादी के चर्चे हर तरफ हैं। अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधे बैठे कपल के रिश्तेदार धीरे-धीरे अब इस बाबत बोलने लगे हैं। आलिया भट्ट के अंकल के बाद उनके भाई राहुल भट्ट ने शादी की बात को कन्फॉर्म करते हुए कहा कि 13 अप्रैल से प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू होगा। शादी में परिवार के सदस्य और करीबी लोग ही होंगे। लेकिन रिसेप्शन में बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों को बुलाया जाएगा। फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या रणबीर और आलिया की रिसेप्शन (Ranbir kapoor alia bhatt reception) में उनकी पूर्व प्रेमिकाएं पहुंचेंगी। आइए नीचे जानते हैं पावर कपल के रिसेप्शन पार्टी में कौन-कौन से सेलेब्स शिरकत करेंगे...

रणबीर कपूर और उनकी पूर्व प्रेमिकाएं अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। एक्टर से उनकी अब कोई नाराजगी नहीं। दीपिका और कैटरीना कैफ का संबंध रणबीर और आलिया से अच्छा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और आलिया की रिसेप्शन पार्टी में दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) रणवीर सिंह (Ranveer Singh ) के साथ जाएंगी। दोनों को निमंत्रण दिया गया है।
बता दें कि रणबीर कपूर और दीपिका अपने पास्ट को भुलाकर बहुत आगे बढ़ गए हैं। दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं। रणबीर कपूर और रणवीर सिंह अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे के काम को सम्मान देते हैं। आलिया और रणवीर सिंह के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं। माना जा रहा है कि रणबीर की एक्स दीपिका आलिया को नए जीवन की शुभकामना देने पहुंचेंगी।
रणबीर कपूर की एक और एक्स गर्लफ्रेंड के रिसेप्शन में आने की खबर है। वो नाम है कैटरीना कैफ (Katrina kaif) का। दोनों ब्रेकअप के बाद एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे। लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो गई है। कैटरीना भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ते हुए विक्की कौशल से शादी कर ली हैं।
आलिया भट्ट कैटरीना की अच्छी दोस्त हैं। दोनों जोया अख्तर की मूवी में साथ नजर आने वाली हैं। ऐसे में वो अपनी दोस्त की रिसेप्शन पार्टी में जरूर पहुंचने की कोशिश करेंगी।
इनके अलावा रिसेप्शन में करण जौहर और अयान मुखर्जी भी शिरकत करेंगे। दोनों आलिया और रणबीर कपूर के अच्छे दोस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें निमंत्रण भेज दिया गया है।
ऐश्वर्या राय बच्चन भी रणबीर कपूर की रिसेप्शन में पहुंचेंगी। उनका संबंध नीतू कपूर के परिवार से बेहद गहरा है। रणबीर और ऐश्वर्या दोनों एक मूवी में नजर आ चुके हैं। अदाकारा रणबीर को बहुत मानती हैं।
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी रिसेप्शन में शामिल होंगे। अर्जुन रणबीर के बहुत अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में इनको बुलाया जाना तो तय है।
वरुण धवन आलिया के बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ तीन हिट्स मूवी दी है। इनके अफेयर की भी खबरें उड़ी थी।लेकिन दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं रहा। वरुण भी आलिया की रिसेप्शन में पहुंचेंगे।
इसके अलावा , सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, मनीष मल्होत्रा, गौरी शिंदे समेत कई सेलेब्स पहुंचेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिसेप्शन की डेट 17 अप्रैल को द ताज महल पैलेस रखी गई है।
और पढ़ें:
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को खास बनाएंगे ये मेहमान, इन बेजुबान बारातियों पर रहेगी सबकी नजर
Urfi Javed ने ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस में लगाया हॉटनेस का तड़का, लेटेस्ट फोटोशूट देख उड़ जाएंगे होश
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।