- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Urfi Javed ने ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस में लगाया हॉटनेस का तड़का, लेटेस्ट फोटोशूट देख उड़ जाएंगे होश
Urfi Javed ने ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस में लगाया हॉटनेस का तड़का, लेटेस्ट फोटोशूट देख उड़ जाएंगे होश
मुंबई. उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर दिन नए अवतार में नजर आती हैं। हर दिन वो अपने आउटफिट और मेकअप से लोगों को हैरान परेशान करके रख देती हैं। वो सोच से परे जाकर अपने कपड़े डिजाइन कराती हैं। कई बार वो अपनी अतरंगी ड्रेस के लिए पसंद की जाती हैं तो कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। बावजूद इसके उर्फी अपना स्टाइल नहीं छोड़ती। एक बार फिर से वो बेहद ही हॉट ड्रेस में नजर आईं। जिसे देखकर कुछ चाहनेवालों ने अच्छे कमेंट किए तो कुछ भद्दी टिप्पणी करके उन्हें ट्रोल किया। आइए नीचे देखते हैं अदाकारा का नया अंदाज....
- FB
- TW
- Linkdin
)
उर्फी जावेद बेहद ही रिवीलिंग ड्रेस पहनकर निशांत भट्ट की पार्टी में पहुंची। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ड्रेस के साथ विंटेज लुक लिया था।
उर्फी जावेद ने मरून कलर की शिमरी ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी दिखाई दीं। ड्रेस में अपर पार्ट से लेकर थाईज तक लेस का डिजाइन बना था। जिसकी वजह से अपर पार्ट का आधा हिस्सा नजर आ रहा था।
इस ड्रेस के साथ उर्फी ने मैचिंग ग्लव्स भी पहने थे। उन्होंने हैवी मेकअप कर रखा था। बालों का बन बनाते हुए विटेंज लुक दिया था। पूरे लुक को पूरा करने के लिए हाई हील्स पहनी दिखीं।
उर्फी के साइड विजिबल लेस ड्रेस को देख कुछ यूजर्स ने तारीफ की। एक यूजर ने लिखा,'वाउ क्या ड्रेस है।' वहीं एक ने लिखा, 'विटेंज लुक।'
वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा,'आपको ऐसे ड्रेस मिलते कहा से हैं।' वहीं एक ने लिखा,'एक बार ड्रेस की रस्सी खुल गई..सारा पिक्चर दिख जाएगा।'
बता दें कि उर्फी निशांत भट्ट की बर्थडे पार्टी में पहुंची थी। वहां राखी सावंत भी बेहद डिफरेंट लुक में नजर आईं। राखी ने गोल्डन शिमरी ड्रेस के साथ गोल्डन Braid हेयरस्टाइल रखा था।
राखी और उर्फी एक दूसरे के साथ मस्ती करती दिखाई दीं। भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह भी ग्लैमरस लुक में पार्टी में शिरकत की थीं। (साभार: विरल भियानी)
और पढ़ें:
SAIF ALI KHAN ने सारा और इब्राहिम के साथ किया लॉन्च, फैंस पूछे- रोजा नहीं रखते क्या
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding को लेकर मुकेश भट्ट ने कही ये बड़ी बात, जानकर फैंस को होगी हैरानी
एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोड़ा ने बताई दिल की बात, अपनी पहली तस्वीर के साथ लिखा-मैं फाइटर हूं