इंटरनेट पर छाया खेसारीलाल यादव का सॉन्ग, 15 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया वीडियो

Published : Feb 13, 2020, 04:12 PM IST
इंटरनेट पर छाया खेसारीलाल यादव का सॉन्ग, 15 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया वीडियो

सार

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। खेसारी बहुत कम समय में ही एक सफल एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। वो एक्टर होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं। खेसारी का कोई भी वीडियो या गाना यूट्यूब आता है तो वायरल हो जाता है।

मुबई. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। खेसारी बहुत कम समय में ही एक सफल एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। वो एक्टर होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं। खेसारी का कोई भी वीडियो या गाना यूट्यूब आता है तो वायरल हो जाता है। ऐसे में उनका एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनकी फिल्म 'ज्वाला' का सॉन्ग 'भतार मजा बाहरी मरबे करी' है।

वायरल हो रहा वीडियो 

खेसारीलाल यादव की फिल्म ज्वाला का सॉन्ग 'भतार मजा बाहरी मरबे करी' ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। इस वीडियो को अभी तक 15 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव ने गाया है और उनका साथ सरोदी ने दिया है। इसके लिरिक्स आजाद सिंह के हैं। इस गाने को यूट्यूब पर 2017 में जारी किया गया था। इस वीडियो में खेसारी तनुश्री के साथ जोड़ी जमाते दिखाई दे रहे हैं। 

 

इस फिल्म में खेसारी आएंगे नजर

इन दिनों खेसारीलाल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाप जी' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। यह बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद खेसारीलाल यादव की पहली फिल्‍म है। 

PREV

Recommended Stories

Akshara Singh ने ब्लैक सनग्लासेस में दिखाया स्वैग, फैंस बोले अल्टीमेट
किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS