मोनालिसा और पवन सिंह ने हॉट मूव्स से इंटरनेट पर लगाई आग, भोजपुरी गाना 'फाटा जाई चोली हो' हुआ फायर

Published : Apr 14, 2022, 07:39 PM IST
मोनालिसा और पवन सिंह ने हॉट मूव्स से इंटरनेट पर लगाई आग, भोजपुरी गाना 'फाटा जाई चोली हो' हुआ फायर

सार

 Bhojpuri song Phata Jai ​​Choli Ho जिद्दी आशिक फिल्म के इस गाने में एक्ट्रेस मोनालिसा खफा हो गए अपने प्रेमी पवन सिंह को मनाने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान वो अपना हर पैंतरा आजमाती हैं। उनकी लटक-मटक देखकर तो किसी के मुंह से भी आह निकल जाए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर स्टार पवन सिंह और सबसे चर्चित एक्ट्रेस मोनालिसा की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार रहती है। इन दोनों ने भोजपुरी फिल्मों में दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है। फिल्मों को तो छोड़िए ये दोनों किसी गाने में भी साथ दिख जाएं तो समझ लीजिए उसके व्यूज करोड़ों में पहुंचना तय है। इस जोड़ी ने कई सुपरहिट गानें दिए हैं। पवन और मोनालिसा का जिद्दी आसिक फिल्म का गाना 'फाटा जाई चोली हो' इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है। 

ये भी पढ़ें-अंडर गारमेंट पर सेफ्टी पिन की ड्रेस पहन नाचती दिखी उर्फी जावेद, एक बोला-पिन खुली तो सारा फैशन बाहर आ जाएगा

एक्ट्रेस मोनालिसा ने दिखाए हॉट मूव्स 
जिद्दी आशिक फिल्म के इस गाने में एक्ट्रेस मोनालिसा खफा हो गए अपने प्रेमी पवन सिंह को मनाने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान वो अपना हर पैंतरा आजमाती हैं। उनकी लटक-मटक देखकर तो किसी के मुंह से भी आह निकल जाए। मोनालिसा का यूं तो हर अंदाज निराला होता है, पर इस गाने में तो  उन्होंने अपने हुस्न का ऐसा जलाव दिखाया है कि देखने वालों के पसीने ही छूट गए हैं।

रणबीर-आलिया की शादी में पहुंचे अंबानी के बेटा-बहू दिखे हैरान परेशान, इस कारण वेन्यू तक पहुंचने में आई दिक्कत

आप भी देखें ये तड़कता-फड़कता अंदाज- 

ये भी पढ़ें-  उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर फ्लॉन्ट की ब्रा, नेटिजन्स बोले-कोई काम नहीं है रे पगली

फाटा जाई चोली की जबरदस्त मेकिंग
फाटा जाई चोली में गाने में बोल के मुताबिक मोनालिसा ने जमकर अपने फिगर की नुमाइश की है। हॉट एक्ट्रेस के ठुमकों ने दर्शकों के दिलों में हलचल मचाकर रख दी है। पवन सिंह और मोनालिसा का ये गाना Ishtar Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसगानेको अब तक 4,722,926 views मिल चुके हैं। वहीं इस 15K लोगों ने लाइक किया है। इस गाने में फीमेल सिंगर में कल्‍पना ने अपनी मादक आवाज से चार चांद लगा दिए हैं। इस गाने में गीत-संगीत  विनय बिहारी का है। इस मूवी के निर्माता और निर्देशक रामाकांत प्रसाद हैं। भोजपुरी फिल्म में पवन सिंह, मोनालिसा के अलावा तनुश्री चटर्जी, हीरा यादव और सीमा सिंह (Pawan Singh, Monalisa, Tanushree Chatterjee, Hira Yadav and Seema Singh ) प्रमुख भूमिका में हैं।  ये फिल्म सुपरहिट रहीलहै। 

गाने की कास्ट 
Song (सांग)  : Faat Jaai Choli Ho
कलाकार- पवन सिंह और मोनालिसा ( Pawan Singh and Monalisa)
Singer  गायिका  : Kalpana
Lyrics (शब्द)  : Vinay Bihari
Music (संगीत) : Vinay Bihari
Movie (फिल्म) : Ziddi Aashiq


Bhool Bhulaiyaa 2 का टीजर आउट, अक्षय नहीं कार्तिक आर्यन 'मंजुलिका'को करेंगे इस बार काबू में

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?