सार
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी पाली हिल स्थित घर वास्तु में शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच हुई। कपल की शादी में शामिल होने के लिए बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटा-बहू आकाश-श्लोका भी पहुंचे।
मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपूर से लेकर भट्ट परिवार का सदस्य इस शादी का गवाद बना। शादी में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटा-बहू भी पहुंचे। आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि पति-पत्नी दोनों ही हैरान परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल, हुआ यूं कि जैसे ही आकाश-श्लोका वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे तो मीडिया फोटोग्राफर्स ने उन्हें इस तरह घेर लिया कि उनकी गाड़ी देर तक जाम में फंस गई और उनके लिए निकलना मुश्किल हो गया था। हालांकि, उनकी सिक्युरिटी ने किसी तरह कैमरामैन को हटाया और कपल वेडिंग वेन्यू क पहुंच पाया।
शादी में शामिल हो रहे खास दोस्त
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में उनके परिवारवालों के अलावा खास दोस्त भी शामिल हुए। इनमें करन जौहर और अयान मुखर्जी सबसे खास है। बता दें कि अयान तो रणबीर का बचपन का दोस्त है और करन ने आलिया के काफी करीब है। करन ने ही आलिया को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। इनके अलावा आलिया की कुछ खास दोस्त भी शादी में शामिल हुई। वहीं, कपूर खानदान की बात करें तो करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रीमा जैन, आदर जैन, अरमान जैन, सैफ अली खान, नीला देवी, करन कपूर, कुणाल कपूर, रणधीर कपूर, बबिता कपूर, जहान कपूर, रिद्धिमा सहानी सहित अन्य शामिल हुए। वहीं, भट्ट फैमिली से महेश भट्ट, पूजा भट्ट, राहुल भट्ट, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट शामिल हुए है।
16-17 को हो सकता है रिसेप्शन
आपको बता दें कि पहले खबर आई थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का वेडिंग रिसेप्शन होटल ताज पैलेस में किया जाएगा। लेकिन अब सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ये रिसेप्शन अब आरके हाउस में होगा। रिसेप्शन की तैयारियां भी इस वक्त जोरों पर चल रही है। खबर है कि इसमें इंडस्ट्री से जुड़े कई नामी सेलेब्स शामिल होंगे। ये रिसेप्शन 16-17 अप्रैल को हो सकता है। इस रिसेप्शन में दीपिका दापुकोण, रणवीर सिंह, जोया अख्तर, अनुष्का शर्मा, संजय लीला भंसाली, कैटरीना कैफ, करन जौहर, अयान मुखर्जी, शाहरुख खान, बच्चन फैमिली के पहुंचने की उम्मीद है।