मोनालिसा बन गई मॉडल, रेड कार्पेट पर वॉक देखकर फैंस का मचला दिल

Published : May 26, 2022, 03:32 PM ISTUpdated : May 26, 2022, 04:20 PM IST
मोनालिसा बन गई मॉडल, रेड कार्पेट पर वॉक देखकर फैंस का मचला दिल

सार

मोनालिसा ने एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने रेड आउटफिट जबरदस्त तरीके से वॉक करके दिखाया है।  प्रोफेशनल मॉडल की तरह उनकी ये वॉक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैंस इसपर जमकर कॉमेन्ट कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Monalisa walk on the red carpet : भोजपुरी फिल्मों की हॉट और सिजलिंग एक्ट्रेस ने मॉडल की तरह रेंप वॉक करके दर्शकों का दिल लूट लिया है। एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने रेड आउटफिट जबरदस्त तरीके से वॉक करके दिखाया है। प्रोफेशनल मॉडल की तरह उनकी ये वॉक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

मॉडलिंग अंदाज में रैंप वॉक

भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा सुर्खियों में लगातार बनी हुई हैं। उनका ये मॉडलिंग अंदाज में रैंप वॉक एक नया चार्म है। मोनालिसा की इस वीडियो पर फैंस रीझ गए हैं। इंस्टा यूजर्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, red hot। इस वीडियो पर अब तक 5535 likes मिल चुके हैं ।

 

 


वर्सेटाइल हैं मोनालिसा 
इस वीडियो के शेयर करने से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक साथ कई तस्वीरें शेयर की थी। एक्ट्रेस ने सफेद ड्रेस में ऑफ शोल्डर हॉट लुक दिखाया है। मोनालिसा ने 'बीच' पर नया फोटो सेशन कराया था। इसमें हॉट और दिलकश अदाएं देखने को मिली हैं। ताजा वीडियो के बाद तो लगता है अब उनको मॉडलिंग के ऑफर भी मिलने लगेंगे। वहीं उनके इंस्टा पर डिफरेंट शेड्स की पिक्स देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये एक्ट्रेस कितनी वर्सेटाइल हैं।  

 

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी करेंगी डेब्यू 

हिंदी बेल्ट में फेमस हो चुकी मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में करियर की शुरु करने जा रहीं हैं। वे भोजपुरी फिल्मों में पहले ही हॉट स्टार का दर्जा हासिल कर चुकी हैं। मोनालिसा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने जा रही हैं। वे सोशल मीडिया सनसनी बन चुकी हैं। अब उन्हें फिल्मों के प्रमोशन के दौरान भी इनवाइट किया जाने लगा है।  मोनालिसा का रेड ड्रेस में रेड कॉर्पेट में ये अंदाज उनके फैंस के लिए सरप्राइज गिफ्ट है। हालांकि वो अक्सर अपने प्रशंसकों के लिए कुछ ना कुछ इस तरह का ही नया प्रयोग करती रहती हैं।   बता दें कि  एक्ट्रेस टेलीविजन इंडस्ट्री में भी एंट्री कर चुकी हैं। बिग बॉस का हिस्सा बनकर अब उनकी डिमांड बढ़ गई है। मोनालिसा हमेशा कुछ बेहतर और  नया करने के बारे में सोचती रहती हैं। ये मॉडलिंग का नया अंदाज यहीं बयां कर रहा है।

ये भी पढ़ें
Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS

सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS

रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी

बवाल मचा रहा रुबीना दिलाइक का सेक्सी फोटोशूट, किन्नर बहू का किलर लुक उड़ा रहा सबके होश, PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?