
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी फिल्मों और हिंदी टीवी इंडस्ट्री की जान बन चुकी सुपरस्टार स्टार मोनालिसा (Monalisa) अपनी बेमिसाल अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। उनकी हर अदा फैन्स को भा जाती है। सोशल मीडिया पर क्वीन बन चुकी इस एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पति विक्रांत के साथ अपने खुशनुमा पलों को याद किया है। मोनालिसा ने इस वीडियो में अपने कई सारे मोमेंट की क्लिप्स शेयर की हैं।
श्रुति शर्मा को डेडीकेड किया गाना
इस वीडियो में उन्होंने अपने 3 डिफरेंट रोमांटिक लुक शेयर किए हैं, इस वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया है, उन्होंने लिखा- Happy Birthday beautiful @shrutiisharmaa … you were awesome as always in your song…
मोनालिसा ने शेयर किए रोमांटिक पल
मोनालिसा ने जो वीडियो क्लिप शेयर की हैं, उसमें वे अलग- अलग लोकेंशन और डिफरेंट आउटफिट में अपनी मुस्कान बिखेरती नजर आ रही है। इसमें बैकग्राउंड में प्रियतमा की चांद से उपमा करता हुआ सांग बज रहा है। इस वीडियो को फैन्स ने बहुत पसंद किया है। इस वीडियो को फैन्स ने बहुत पसंद किया है। अब तक इस पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं कई सारे यूजर्स ने शानदार कॉमेन्ट किए हैं।
मोनालिसा के तीन डिफरेंट शेड
मोनालिसा ने जो वीडियो शेयर किए है, उसमें वे वन पीस मिनी स्कर्ट विथ कम्बाइन टॉप, शार्ट फ्राक, बोल्ड गाउन में सिजलिंग लुक दिखाया है। हर अदा में वे कमाल लग रही हैं। इसदौरान वे अपने पति विक्रांत पर जमकर प्यार लुटा रहीं हैं।
सोशल मीडिया की पावरस्टार हैं मोनालिसा
मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया की सुपरस्टार कही जाती हैं, अंतरा विश्वास ( मोनालिसा) ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल्स से की थी, इसके अलावा वे भोजपुरी फिल्म के साथ वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस मोनालिसा सलमान खान के बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुकी हैं। मोनालिसा अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह के साथ विवाह बंधन में बंधी हैं।
ये भी पढ़ें
'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत
पतियों के 'थर्ड डिग्री' को झेल चुकी हैं ये 8 TV एक्ट्रेस, एक ने तो दीवार में पटका था पत्नी का सिर
फिल्मी पोस्टर के लिए न्यूड हो चुके आमिर खान से करीना कपूर तक, मचा था हंगामा, मिली थी धमकी भी