वीडियो क्लिप की ओपनिंग में मोनालिसा ने एक मोपेड पर पीछे बैठी हुई हैं। उन्होंने पिंक कलर की बहुत रिलीविंग ड्रेस पहनी हुई है। वे पति विक्रांत के कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ रोमांस करती दिख रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी चुलबुली अदाओं से अपने फैंस को लुभाती रहती हैं। वे नए नए एक्सपिरमेंट के जरिए दर्शकों को वीडियो क्लिप बनाती रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने मोपेड पर पति विक्रांत के साथ रोमांटिक अदाएं दिखाई हैं। धप्पा वेब सीरीज़ की एक्ट्रेस ने कई गेटअप में अपनी पिक्स शेयर की हैं।
मोपेड पर दिखाया शानदार अंदाज़
वीडियो क्लिप की ओपनिंग में मोनालिसा ने एक मोपेड पर पीछे बैठी हुई हैं। उन्होंने पिंक कलर की बहुत रिलीविंग ड्रेस पहनी हुई है। वे पति विक्रांत के कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ रोमांस करती दिख रही हैं। वहीं उनके साथ विक्रांत बहुत रिलेक्स मूड में दिख रहे हैं। वे स्कूटर की राइड पर हैं, इस दौरान बैकग्राउंड में जिस्म फिल्म का गाना जादू है नशा है सुनाई देता है।
तीन डिफरेंट लोकेशन पर कराया फोटोशूट
मोनालिसा ने इसमें तीन अलग-अलग गेटअप दिखाए हैं। मोनालिसा ने दूसरी पिक्स रेड टॉप और ब्लैक स्कर्ट में लुक दिखाया है। उनके पति विक्रांत ब्लैक टी शर्ट और ट्राउज़र में दिखाई दे रहे हैं। तीसरे सीन में वो व्हाइट ड्रेस में नज़र आ रही हैं। इसमें उनके पति विक्रांत भी सेम कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।
जिस्म फिल्म के गाने पर दिखाई अदाएं
मोनालिसा ने जिस गाने पर ये वीडियो शूट किया है वो साल 2003 में आई जिस्म फिल्म का है। ये मूवी ज़बरदस्त हिट हुई थी। इसका गाना Jaadu Hai Nasha Hai तो ब्लाक बस्टर साबित हुआ था। इस गीत को श्रेया घोषाल ने आवाज़ दी थी। इस गाने के बोल Neelesh Misra ने लिखे हैं। वहीं संगीतM M Kreem ने दिया है।
यूजर्स ने किए शानदार कॉमेन्ट
मोनालिसा की इस पोस्ट पर इंस्टा यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर्स ने एक्ट्रेस के लिए शानदार कॉमेन्ट करते हुए लिखा है loves Beautiful cauple, वहीं ज्यादातर फैंस ने इस वीडियो अमेज़िंग बताया है। 24 घंटे से कम समय में इस वीडियो को 13 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इस पसंद किया है।
और पढ़ें...
'तारक मेहता...' की इस कलाकार ने बिकिनी में शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस बोले- 'तुम बदल गई हो'
आमिर खान ने सुनाई पहली बार दिल टूटने की कहानी, रीना, किरण नहीं कोई और ही थी वह लड़की