नम्रता मल्ला ने अजब गाने पर किया गजब डांस, हॉट अदाओं से पर फैंस ने कहा- Superb

Published : May 27, 2022, 01:57 PM ISTUpdated : May 27, 2022, 02:52 PM IST
नम्रता मल्ला ने अजब गाने पर किया गजब डांस, हॉट अदाओं से पर फैंस ने कहा- Superb

सार

इस बार एक्ट्रेस ने स्पोर्टस ब्रा और थाई को फ्लान्ट करता छोटा सा ब्लैक पैंट पहनकर बहुत ही शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं। ये  डांस देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि नम्रता की बॉडी में बोन भी है, वे तो रबर के जैसे पूरी बॉडी को मूव कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Namrata Malla hot dance moves : नम्रता मल्ला भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से इस्पायर होने के बाद अब हर दिन कुछ नया ट्राई कर रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तो जैसे उन्होंने डांस मंच ही बना लिया है। नम्रता मल्ला ने एक नया डांस वीडियो अपलोड किया है। ये शायद किसी साउथ की पॉप सिंगर का गाना है, जिसपर वो परफॉर्म करती दिख रही हैं। फास्ट म्यूजिक वाले इस गाने में उनके डांस मूव्स भी बहुत तेजी से बदलते हैं।   

पंजाबी सांग पर दिखाया था एनर्जेटिक डांस 

तकरीबन हर दिन वो  इंस्टा अकाउंट पर कोई ना कोई डांस वीडियो जरूर अपलोड करती हैं। बीते दिनों नम्रता मल्ला ने पंजाबी सांग  पर ताल मिलाई थी। हॉट एक्ट्रेस ने इस पर भांगड़ा तो नहीं किया था, हां दम पूरा सरदारों वाला ही दिखाया था।

स्पोर्टस ब्रा- हाफ फेंट में फ्लान्ट की बॉडी 

इस बार एक्ट्रेस ने स्पोर्टस ब्रा और थाई को फ्लान्ट करता छोटा सा ब्लैक पैंट पहनकर बहुत ही शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं। ये  डांस देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि नम्रता की बॉडी में बोन भी है, वे तो रबर के जैसे पूरी बॉडी को मूव कर सकती हैं। चेहरे पर खुशी के एक्सप्रेशन नज़र आ रहे हैं। वहीं गाने की रिद्म पर उनके डांस स्टाइल को बहुत पसंद किया जा रहा है। 

देखें नम्रता मल्ला का डांस वीडियो-

 

 

स्पोर्टस ब्लैक ब्रा और हाफ ब्लैक पेंट में डांस मूव्स
 मल्ला ने स्पोर्टस ब्लैक ब्रा और हाफ पेंट में किलर लुक दिखाया है, एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त ग्लैमरस अदाओं से एक नया मुकाम हासिल किया है। वैसे जब उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें कोई तवज्जो नहीं मिली थी, इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए। आज की स्थिति में तो उनके नाम से वीडियो वायरल हो जाते हैं। नम्रता मल्ला का इंस्टा अकाउंट हॉट पिक्स और डांस वीडियो से भरा पड़ा है। उनकी हर पोस्ट पर हजारों लाइक्स मिलते हैं। वैसे इस पोस्ट पर कुछ घंटों में ही 4246 लाइक्सस मिल चुके हैं। ये वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है। 
 

ये भी पढ़ें
8 PHOTOS में देखें शाहरुख खान के बेटे अबराम की क्यूटनेस, जो समझता है अमिताभ बच्चन को अपना दादाजी

बॉलीवुड में बंद नहीं हो रहा फिल्मों की कहानी चुराने का कारोबार, जानें किन 7 फिल्मों पर लगा है ये आरोप

Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS

सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS

रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल
इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत