नम्रता मल्ला ने ब्रा और रेड लहंगा पहनकर किया डांडिया डांस, एक चूक से सामने आ गया वीडियो शूट कराने का तरीका

नम्रता मल्ला ने इस वीडियो को शूट कराते समय एक चूक कर दी है। दरअसल उनके पीछे लगे मिरर में शूट करने वाले दो लड़के स्पष्ट दिख रहे हैं। वे मोबाइल से ही वीडियो शूट कराती है। वीडियो के बैकग्राउंड को ध्यान से देखने पर आपको उनके  वीडियो शूट कराने का तरीका नज़र आ जायेगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri actress Namrata Malla : भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस नम्रता मल्ला लगातार अपना कद बढ़ाती जा रहा हैं। नम्रता की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह उनके हर दिन शेयर किए जाने वाले डिफरेंट डांस आयटम्स वीडियो हैं। भोजपुरी दर्शकों को टेस्ट को ये एक्ट्रेस बेहतर समझती हैं, यही वजह है कि वो अपने डांस में वर्सेटाइल हैं। अब से कुछ ही देर पहले बोल्ड एक्ट्रेस ने एक नए फ्लेवर का डांस आयटम पेश किया है। नम्रता ने मराठी एलबम तमाशा लाइव के डांडिया गाने पर अपने शानदार मूव्स दिखाए हैं। इस गाने में उनकी कमर की लचक देखकर आप सरप्राइज हो सकते हैं। 

मोबाइल से वीडियो शूट करती हैं नम्रता

Latest Videos

डासिंग स्नटार नम्रता मल्ला ने इस वीडियो  क्लिप को शूट कराते समय एक बड़ी चूक कर दी है। दरअसल उनके पीछे लगे मिरर में ये वीडियो शूट करने वाले दो लड़के स्पष्ट दिख रहे हैं। वहीं इसमें थोड़ा अस्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि वे मोबाइल से ही वीडियो शूट कर रहे हैं।  वीडियो के बैकग्राउंड को ध्यान से देखने पर आपको उनके  वीडियो शूट कराने का तरीका नज़र आ जायेगा। 
  

डांडिया को एक अलग रंग में किया पेश
एक्ट्रेस ने आज यानि 17 जुलाई को कुछ समय पहले एक हॉल में डांस वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने फैंसी गोल्डन ब्लिंग ब्रा पहन रखी है। वही उन्होंने लंबी चोटी में ब्रा के  कलर से मैच करती एक चमकीली स्ट्रिप लगाई हुई है। इसमें मल्ला ने हैवी मेकअप किया है। सिर पर मुस्लिम महिलाओं के द्वारा शादी-निकाह के समय पहनी वाली बड़ी बेंदी उनके लुक को अलग फील दे रही है। इसके साथ कानों में बड़े लटकन भी एक्ट्रेस ने कैरी किए हैं। एक्ट्रेस ने इसके साथ रेड कलर का चुन्नटदार लहंगा पहना है जो उनके डांस को शानदार ग्रेस दे रहा है।

 

भोजपुरी इंडस्ट्री में नम्रता मल्ला के बोल्ड वीडियोज़ लगातार वायरल हो रहे हैं। यही वजह है कि एक घंटे से कम समय में इस वीडियो को सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। इस पर जोरदार कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर्स ने कहा है- Super dance with super bikni blouse..वहीं इस पर ज्यादातर यूजर्स ने हार्ट और फायर के इमोजी शेयर किए हैं। 



ये भी पढ़ें

सेक्सी-हॉट अदाओं से भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला ने हिलाया इंटरनेट, 8 PHOTOS में देखें अबतक के बोल्ड लुक

9 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप आदित्य रॉय कपूर, करियर की 14 फिल्मों में से सिर्फ 2 ही HIT रहीं

किसके नाम होगा 2023, सलमान खान पर भारी पड़ेंगे SRK या लगातार फ्लाप अक्षय कुमार मारेंगे बाजी, डेट बुक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'