श्रीवल्ली-पुष्पा बन छा गए भोजपुरी स्टार Nidhi Jha और Yash Kumar, रीक्रिएट किया रोमांटिक सीन

Published : Feb 18, 2022, 11:42 AM ISTUpdated : Feb 18, 2022, 11:43 AM IST
श्रीवल्ली-पुष्पा बन छा गए भोजपुरी स्टार Nidhi Jha और Yash Kumar, रीक्रिएट किया रोमांटिक सीन

सार

भोजपुरी एक्टर यश कुमार और निधि झा इन दिनों चर्चा में बने हुए है। दरअसल, हाल ही में दोनों ने सगाई की थी। इसी बीच दोनों ने अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का एक रोमांटिक सीन रीक्रिएट किया है। निधि ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। 

मुंबई. भोजपुरी एक्टर यश कुमार (Yash Kumar) और निधि झा (Nidhi Jha) इन दिनों चर्चा में बने हुए है। दरअसल, हाल ही में दोनों ने सगाई की थी। दोनों की सगाी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इसी बीच दोनों ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा (Pushpa) का एक रोमांटिक सीन रीक्रिएट किया है। निधि ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- फाइनली नेमो रेडी हुए इस पर वीडियो बनाने के लिए। दोनों के इस देसी अंदाज को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाओ हमारे भोजपुरी के ब्यूटीफुल श्रीवल्ली और पुष्पा। एक ने लिखा- सबसे सुंदर एक्टिंग आप दोनों के द्वारा। एक ने लिखा- सुपर लग रहे हऐ आप दोनों, सेम टू सेम पुष्पा जैसे। एक बोला- वाह रे भोजपुरी का अल्लू अर्जुन।


3 साल से एक-दूसरे को कर रहे डेट
दोनों पिछले 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कपल की इंगेजमेंट सेरेमनी से कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिनमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। कपल ने 11 फरवरी को सगाई की, जिसकी फोटो और वीडियो निधि ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। सगाई की अंगूठी पहनाने से पहले कपल ने इंगेजमेंट केक भी काटा। बता दें कि यश और निधि झा जल्द ही शादी करेंगे। सगाई से पहले उन्होंने अपने सपनों का आशियाना यानी नया घर खरीद लिया है। सगाई से ठीक एक दिन पहले ही कपल ने अपने नए घर में एंट्री भी कर ली है। जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए दी। निधि झा (Nidhi Jha) ने अपने गृह प्रवेश सेरेमनी की एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में वो पीले और लाल रंग के बनारसी लहंगे में नजर आई थीं। वहीं उनके होने वाले पति यश कुमार पीले कुर्ता-पायजामा में दिखे थे। इस फोटो को शेयर करते हुए निधि ने लिखा था- गृह प्रवेश।


तलाकशुदा है यश
बता दें कि यश कुमार की पहली शादी 2013 में एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) से हुई थी और इस शादी से उन्हें एक बेटी अदिति भी है। यश और अंजना के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, जिसके बाद कपल ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया। भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले निधि झा कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, जिनमें बालिका वधू, सपने सुहाने लड़कपन के, अदालत, बेइंतहा, आहट, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने गदर, जिद्दी, जय हिंद, स्वर्ग जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें
Giaa Manek Birthday: एक हरकत ने बिगाड़ दिया था 'गोपी बहू' का सबकुछ, धरी रह गई सारी उम्मीदें

ऐसी हालत में सड़क किनारे मरी मां के पास रोती मिली थी Salman Khan की बहन, अब रहती है करोड़ों के बंगले में

Nalini Jaywant Birthday:खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी 50 के दशक की ये हीरोइन

Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री