- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐसी हालत में सड़क किनारे मरी मां के पास रोती मिली थी Salman Khan की बहन, अब रहती है करोड़ों के बंगले में
ऐसी हालत में सड़क किनारे मरी मां के पास रोती मिली थी Salman Khan की बहन, अब रहती है करोड़ों के बंगले में
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) अपनी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) से कितना प्यार करते हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है। अर्पिता को बचपन से लेकर अब तक उन्होंने किसी बात की कमी महसूस नहीं होने दी। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि अर्पिता ने मुंबई में अपना खुद का एक घर खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है। ये प्रॉपर्टी बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित है। अपार्टमेंट 1750 वर्ग फुट में फैला है और चार कार पार्किंग स्पेस के साथ है। इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन 4 फरवरी को हुआ और अर्पिता ने स्टांप शुल्क के रूप में 40 लाख रुपए का भुगतान किया। आपको बता दें कि अर्पिता के पति आयुष शर्मा (Aayush Sharma) एक्टर है और कुछ महीने पहले आई फिल्म अंतिम में वे नजर आए थे। वैसे, कम ही लोग जानते है कि अर्पिता, सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) को सड़क किनारे रोती हुई मिली थी और फिर उन्होंने उसे गोद ले लिया था। नीचे पढ़ें सलमान खान की बहन अर्पिता खान से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि अर्पिता, सलीम खान की गोद ली बेटी है। दरअसल, अर्पिता को सलीम ने 1981 में गोद लिया था। दरअसल, सलीम को पत्नी के साथ रोज सुबह घूमने जाने की आदत थी। एक दिन जब सैर से वापस आ रहे थे तब उन्होंने देखा कि एक औरत सड़क किनारे मरी पड़ी है और उसके पास एक छोटी सी बच्ची बैठकर रो रही है। उस बच्ची को देखकर सलीम का दिल पसीज गया और वह उसे अपने साथ अपने घर ले आए। बाद उन्होंने और वाइफ हेलन ने मिलकर उसे गोद ले किया।
उस वक्त सलीम खान के साथ इंदौर के होल्कर कॉलेज में उनके सहपाठी रहे शरद जोशी भी मौजूद थे। तब सलीम ने शरद जोशी से बेटी का नाम रखने को कहा। इस पर शरद जोशी ने कहा कि यह बच्ची आपको अर्पित हुई है इसलिए इसका नाम 'अर्पिता' होना चाहिए।
5 भाई-बहनों में अर्पिता खान सबसे छोटी है। सलीम खान के बच्चों में सबसे बड़े हैं सलमान खान, फिर अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा खान और सबसे छोटी हैं अर्पिता। अर्पिता ने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन मार्केटिंग और मैनेजमेंट की डिग्री ली है।
बता दें कि अर्पिता और आयुष की पहली मुलाकात 2013 में एक पार्टी में हुई थी। दोनों को एक कॉमन दोस्त ने मिलवाया था। आयुष को अर्पिता से पहली नजर में ही प्यार हो गया था।
कई बार मिलने के बाद आयुष ने अर्पिता को एक पार्टी के दौरान सबके सामने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। ये अर्पिता के लिए सबसे खास लम्हा था।
आयुष के प्रपोजल को अर्पिता मना नहीं कर पाई थी। अर्पिता की हां के बाद दोनों की फैमिली आपस में मिली और इनकी शादी फिक्स की गई। सलमान ने अपनी बहन की शादी धूमधाम से की थी।
अर्पिता -आयुष की शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में हुई थीं। इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे और सभी ने खूब एन्जॉय किया था।
अर्पिता-आयुष की शादी का रिसेप्शन 21 नवंबर को होटल ताल लैंड्स में हुआ था। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, करन जौहर, सानिया मिर्जा, कैटरीना कैफ सहित बॉलीवुड, राजनीति और बिजनेस वर्ल्ड की कई हस्तियों शामिल हुई थी।
अर्पिता और आयुष के प्यारे- प्यारे दो बच्चे है आहिल और आयत। आयत का जन्म मामा सलमान खान के जन्मदिन के दिन ही हुआ था।
ये भी पढ़ें
Nalini Jaywant Birthday:खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी 50 के दशक की ये हीरोइन
Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी