- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा
होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा
- FB
- TW
- Linkdin
शिल्पा शेट्टी की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन शमिता शेट्टी के तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट भी शामिल हुए। उन्होंने समीशा को अपने हाथों से केक खिलाया। आपको बता दें कि बीच में ये खबर उड़ी थी कि राकेश-शमिता शादी कर सकते हैं। अलग ऐसा होता है तो राकेश रिश्ते में समीशा के मौसा होंगे।
आपको बता दें कि समीशा अपने पापा राज कुंद्रा की हूबहू कॉपी है। अब वे प्री स्कूल भी जाने लगी है। शिल्पा अक्सर अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने और लेने जाती नजर आती है।
आपको बता दें कि शिल्पा की बेटी का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ था। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और उनके पति पिछले कई साल से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे, लेकिन हर बार वे फेल हो गए थे।
सेलिब्रेशन में मौसी शमिता शेट्टी ने जैसे ही भांजी समीशा को गोद में तो वे खिलखिलाकर हंसने लगी। साथ में राकेश बापट भी पोज देते नजर आए।
सामने आई एक फोटो में देखा जा सकता है कि राकेश बापट ने समीशा का हाथ पकड़ रखा है और वे उन्हें बढ़े ही गौर से देख रही है। साथ में शिल्पा और शमिता शेट्टी भी है।
बर्थडे सेलिब्रेशन में शिल्पा शेट्टी की मां, सास, पति राज कुंद्रा और कुछ फैमिली फ्रेंड्स भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर खूब एन्जॉय किया।
बर्थडे के मौके पर समीशा अपने बड़े भैया विआन कुंद्रा के साथ खेलती नजर आई। भाई-बहन की ये क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायर ल हो रही है।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी परिवार के साथ वेलेन्टाइन डे से एक दिन पहले ही अलीबाग के लिए रवाना हो गई थी। उन्होंने बेटी का बर्थडे भी यहीं सेलिब्रेट किया।
ये भी पढ़ें
Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ
पापा को बर्थडे विश करने पहुंची Kareena Kapoor का दिखा कातिलाना अंदाज, Neetu Singh भी नजर आई बिंदास
Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ