- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Kavita Kaushik Birthday: इसलिए मां न बनने का लिया फैसला, 9 साल बड़े मुस्लिम BF से तोड़ चुकी है रिश्ता
Kavita Kaushik Birthday: इसलिए मां न बनने का लिया फैसला, 9 साल बड़े मुस्लिम BF से तोड़ चुकी है रिश्ता
मुंबई. चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेमस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) 41 साल की हो गई है। उनका जन्म 15 फरवरी, 1981 को काशीपुर में हुआ था। टीवी के कई पॉपुलर शो में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वाली कविता में एक खासियत ये भी है कि वे अपनी बात बेबाकी रखने के लिए जानी जाती है। टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम करने वाली कविता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती है। वे लंबे समय तक खुद से 9 साल बड़े मुस्मिल एक्टर नवाब शाह के साथ रिलेशन में रही लेकिन फिर रिश्ता तोड़ अपने खास दोस्त से शादी कर ली। दिल्ली में जन्मी कविता को कॉमेडी शो एफआईआर (FIR) में इंसपेक्टर चंद्रमुखी चौटाला से खूब पॉपुलैरिटी मिली। नीचे पढ़ें आखिर क्यों कविता कौशिक ने लिया कभी मां न बनने का फैसला और उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

कविता कौशिक ने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। इसके अलावा वो इवेंट भी होस्ट किया करती थीं। कविता को पहला ब्रेक 2001 में टीवी सीरियल कुटुंब से मिला था।
बता दें कि कविता कौशिक एक्ट्रेस नहीं बल्कि शेफ बनना चाहती थीं। 2001 में उन्होंने सीरियल कुटुंब के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं। उन्होंने टीवी सीरियल कहानी घर घर की, कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन और पिया का घर जैसे सीरियलों में काम किया था।
टीवी सीरियलों के अलावा कविता कौशिक 2020 में रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में नजर आई थीं। टीवी के अलावा वो साल 2004 में आई फिल्म एक हसीना थी, जंजीर और फिल्लम सिटी में काम कर चुकी हैं।
बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने 2017 में अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास से शादी की थी। कविता और उनके पति के बीच काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है। कविता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने और उनके पति ने फैसला किया है कि वो कभी पेरेंट्स नहीं बनेंगे।
उन्होंने इंटरव्यू के दौरा बताया था- मैं बच्चे के साथ गलत नहीं करना चाहती। अगर 40 की उम्र में मैं मां बनती हूं तो जब तक वो 20 का होगा तब तक हम बूढ़े हो गए होंगे। मैं नहीं चाहती कि 20 की उम्र में हमारा बच्चा अपने बूढ़े पेरेंट्स का ख्याल रखे। हम नहीं चाहते कि हमारा बच्चा इस भीड़भाड़ वाले शहर में बड़ा हो और फिर हम उसे स्ट्रगल करने के लिए छोड़ दें।
आपको बता दें कि रोनित से पहले कविता नवाब शाह को डेट करती थी। नवाब, कविता से उम्र में 9 साल बड़े है। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर रिश्ता खत्म कर दिया। दरअसल, कविता, वनाब से शादी करना चाहती थी लेकिन इसके लिए उनके पिता तैयार नहीं थे।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मेरे पापा को इस शादी से एतराज है, क्योंकि हम डिफरेंट रिलीजन के थे। यह सच में बेहद अफसोस की बात है कि अब भी लोग इस तरह की बातों पर यकीन करते हैं। कविता ने कहा था- वो तब तक नवाब से शादी नहीं करेंगी, जब तक उनके पेरेंट्स इस शादी के लिए रेडी नहीं हो जाते। मैं अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार करती हूं। मेरे लिए इस दुनिया में उनसे बढ़कर कुछ भी नहीं है। मैं कभी भी उनके खिलाफ जाकर शादी नहीं कर सकती।
कविता कौशिक एक्ट्रेस के अलावा कुंडलिनी योगा की टीचर भी हैं। 2020 में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने 200 घंटे योगा टीचिंग का कोर्स किया है। उन्होंने लिखा था- एक सर्टीफिकेट लॉकडाउन से पहले और एक लॉकडाउन के बाद। कविता सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं।
कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने कैंसर पेशेंट्स को अपने बाल दान किए थे। फिलहाल वे किसी सीरियल में नजर नहीं आ रही है।
ये भी पढ़ें
Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ
Kavita Kaushik Birthday: अभिनय नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थीं कविता कौशिक, FIR से मिली शोहरत
चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed
Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।