- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Kareena और Karishma Kapoor में कौन ज्यादा तेज, पापा रणधीर कपूर खुद कर चुके हैं बेटियों को लेकर ये बड़े खुलासे
Kareena और Karishma Kapoor में कौन ज्यादा तेज, पापा रणधीर कपूर खुद कर चुके हैं बेटियों को लेकर ये बड़े खुलासे
- FB
- TW
- Linkdin
रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में अपनी बेटियों को लेकर बात की थी। इस दौरान रणधीर ने ये खुलासा भी किया था कि उनकी दोनों बेटियों में से पढ़ाई में कौन ज्यादा तेज है। रणधीर कपूर ने जो जवाब दिया था, उसे सुनकर करीना-करिश्मा भी शॉक्ड रह गई थीं।
इंटरव्यू में जब रणधीर कपूर से पूछा गया कि करीना और करिश्मा में से बेहतर स्टूडेंट कौन था? इसके जवाब में उन्होंने बड़ी बेटी करिश्मा कपूर का नाम लिया। वहीं उनसे पूछा गया कि दोनों में से ज्यादा शरारती कौन था तो उन्होंने इसके जवाब में करिश्मा-करीना दोनों का ही नाम लिया।
हालांकि, रणधीर कपूर ने कहा कि धीरे-धीरे बड़ी होने के साथ ही दोनों शांत हो गईं। सब बच्चे शरारती होते हैं। बस हंसते खेलते बच्चे बड़े हो जाएं तो रब की मेहर है। वहीं रणधीर से जब यह पूछा गया कि उन्हें करीना-करिश्मा में से ज्यादा पसंद कौन करता है तो उन्होंने करिश्मा का नाम लिया। इसकी वजह ये है कि करिश्मा बचपन से ही सबकी लाडली रही हैं।
बता दें कि रणधीर कपूर की शादी के 3 साल बाद 1975 में बड़ी बेटी करिश्मा कपूर का जन्म हुआ। वहीं 1980 में उनकी दूसरी बेटी करीना कपूर पैदा हुईं। लेकिन 1983 के बाद जब रणधीर कपूर के करियर का ग्राफ गिरने लगा, तो पत्नी बबिता से उनके मतभेद बढ़ने लगे।
इतना ही नहीं, बबीता ने जब करिश्मा कपूर को बॉलीवुड में हीरोइन बनाने की इच्छा जताई, तो दोनों के बीच झगड़े खुलकर सामने आ गए। इसके चलते 1988 में बबीता ने रणधीर कपूर को अपनी दोनों बेटियों के साथ छोड़ दिया और अलग रहने लगीं।
हालांकि, बाद में रणधीर कपूर भी अपनी बेटियों के बॉलीवुड में जाने को लेकर सहमत हो गए थे। अक्टूबर, 2007 में बबीता और रणबीर कपूर ने सुलह कर ली थी। भले ही दोनों का तलाक नहीं हुआ था, लेकिन करीब दो दशकों तक दोनों अलग ही रहे थे।
बता दें कि रणधीर कपूर की छोटी बेटी करीना बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। वे अक्सर अपने पापा रणधीर कपूर के साथ फिल्म के शूटिंग सेट पर जाया करती थी। उन्हें सेट पर काफी मजा आता था। करीना हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहीं हैं। शुरुआत में उन्हें थोड़ा फैट कहा जाता था, जिसके बाद उन्होंने अपने आप को चेंज किया और साइज जीरो का ट्रेंड लेकर आईं। करीना का ये लुक काफी सुर्खियों में रहा था।
करीना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अजनबी, ऐतराज, हलचल, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, जैसी फिल्मों में काम किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है।
वहीं, करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने 1991 में फिल्म 'प्रेम कैदी' से डेब्यू किया था। करिश्मा कपूर को पहचान 1992 में आई फिल्म 'जिगर' से मिली। इसके बाद उन्होंने अनाड़ी में काम किया, जो कि सुपरहिट रही। 90 के दशक में करिश्मा कपूर ने 'राजा बाबू', दुलारा, 'सुहाग', 'कुली नं.1', 'गोपी किशन', 'साजन चले ससुराल', 'जीत', दिल तो पागल है जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें :
Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ
Kavita Kaushik Birthday: अभिनय नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थीं कविता कौशिक, FIR से मिली शोहरत
चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed
Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी