वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी निरहुआ आम्रपाली की जोड़ी वाली फिल्म मुकद्दर का सिकंदर, ये है खासियत

फिल्म दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट करने वाली है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर संतोष मिश्रा हैं, जबकि संगीत लियाकत अजमेरी ने दिया है। फिल्म के गाने प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने लिखे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2020 1:46 PM IST

मुंबई/पटना। एसके फिल्‍म्‍स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी की पहली बायोपिक फिल्‍म 'मुकद्दर का सिकंदर' 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन पूरे भारत और नेपाल में रिलीज की जाएगी। फिल्‍म का ट्रेलर एंटर10 म्‍यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी का स्‍वैग दर्शकों को नए रोमांच की ओर ले जाएगा। 

 

म्यूजिक है इस फिल्म की जान : 
फिल्‍म में शमीम खान का यंग्री यंगमैन अवतार दर्शकों को काफी लुभाएगा। इस फिल्म को लेकर फिल्‍म के प्रोड्यूसर वसीम एस खान ने कहा कि रियल किरदार को जीवंत करती हमारी फिल्‍म मुकद्दर का सिकंदर का हाइलाइट फिल्‍म का म्‍यूजिक भी है। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के गाने बेहद खूबसूरत और कर्णप्रिय हैं। यह भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक है, जिसे हमने पूरी भव्‍यता के साथ बनाया है। 

 

यह फिल्म दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट करने वाली है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर संतोष मिश्रा हैं, जबकि संगीत लियाकत अजमेरी ने दिया है। फिल्म के गाने प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने लिखे हैं। फिल्म में लीड रोल में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, शमीम खान, पूजा गांगुली, नवीन शर्मा, संजय पांडेय, अयाज खान, तृषा खान, सीपी भट्ट, अनीता सहगल, लोटा तिवारी, जे. नीलम, नासिर खान, रमजान शाह, संजीव मिश्रा और नागेश मिश्रा हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev