Pawan Singh के 'नैन नशीला' ने काटा बवाल, हॉट मूव्स ने इंटरनेट पर लगाई आग, देखें मस्ती भरा अंदाज

भोजपुरी फिल्म 'हम हैं लूटरे' (Bhojpuri movie 'Hum Hain Lootere) का एक सांग 'नैन नशीला' ( nain nasheela) यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे वेब म्यूजिक (Wave Music) ने दिसंबर 2017 में अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था, तब से इस वीडियो के व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 

एंटरटेमनेंट डेस्क।  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह ( Bhojpuri film industry superstar Pawan Singh) के दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। यूपी- बिहार ही नहीं पूरे भारत में उनके फैंस मौजूद हैं। पवन सिंह कीका लुक इतना जबरदस्त है कि उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त हैं। उनका कोई भी गाना आते ही छा जाता है। 

एक्टिंग के साथ बेमिसाल गायकी 
पवन सिंह डांस में तो वो कमाल करते ही हैं, उनकी गायकी भी लाजवाब है। पवन सिंह के गाने पुराने ही नहीं होते, हर समय कोई ना कोई गाना देखा और सुना जाता है। इस खबर में जिस गाने का जिक्र हम कर रहे हैं, कहने को तो ये साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'हम हैं लूटरे' का है, पर ये गाना आज भी उतना ही पसंद किया जा रहाहै, जितना इसकी रिलीजिंग के वक्त किया गया था। 

Latest Videos

भोजपुरी फिल्म 'हम हैं लूटरे' का गाना हुआ वायरल
भोजपुरी फिल्म 'हम हैं लूटरे' (Bhojpuri movie 'Hum Hain Lootere) का एक सांग 'नैन नशीला' ( nain nasheela) यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे वेब म्यूजिक (Wave Music) ने दिसंबर 2017 में अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था, तब से इस वीडियो के व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक  इस वीडियो को 15,819,214 views मिल चुके हैं।  इस गाने को 48K लोगों ने लाइक भी किया है।

एक्ट्रेस ने लगाए जमकर ठुमके
Orchestra Me - LOOTERE गाने में पवन सिंह के साथ उनकी को स्टार ने जमकर ठुमके लगाए हैं। एक्ट्रेस ने अपना फिगर दिखाने में कोई कंजूसी नहीं की है। वहीं उनकी कमर पर बने टैटू की तो कुछ ज्यादा ही तारीफ हो रही है । वेब म्यूजिक पर रिलीज इस गाने पर दर्शकों ने जोरदार कमेंट भी किए हैं।


इस गाने में भोजपुरी सिनेमा के स्टार अभिनेता पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह की  आवाज है। गाने के बोल हैं, Orchestra Me, इसे श्याम देहाती ने लिखा है। फिल्म का नाम हैा, हम हैं लुटेरे, इस फिल्म का निर्देशन घुंघरू जी ने किया है। 

स्टार कास्ट
Movie( फिल्म) :- Ham Hai Lootere
Song (गाना) :- Orchestra Me
Singer ( गायक):- Pawan Singh, Priyanka Singh
Lyrics (बोल) :- Shayam Dehati
Music Director (संगीत निर्देशक):- Ghoongharu Ji
Movie Director फिल्म निर्देशक:- Raju

और पढ़ें:

सोनम कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति की बाहों में आराम फरमाती नजर आईं मिसेज आहूजा

पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा की हुई सगाई, संगीत और कॉकटेल पार्टी की सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

रणबीर की शादी में शामिल होने रिद्धिमा पहुंची मुंबई, भाई की शादी को लेकर बहन ने दिया ये रिएक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts