पवन सिंह के गाने 'मूड बनने में टाइम' को मिले 4 मिलियन व्यूज, होली पर रिलीज होगी फिल्म पवन पुत्र

भोजपुरी सिनेमा में गायकी के सिरमौर व एंग्री यंगमैन पवन सिंह की बेमिसाल एक्टिंग से सजी भोजपुरी फिल्म 'पवन पुत्र' का स्पेशल गाना 'मूड बनने में टाइम लगता है' को अब तक 4 मिलियन यानि 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा में गायकी के सिरमौर व एंग्री यंगमैन पवन सिंह की बेमिसाल एक्टिंग से सजी भोजपुरी फिल्म 'पवन पुत्र' का स्पेशल गाना 'मूड बनने में टाइम लगता है' को अब तक 4 मिलियन यानि 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जिस तरह से यह गाना वायरल हो रहा है, उससे लगता है कि यह संगीत प्रेमियों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी थिरकते नजर आ रहे हैं। फिल्म 'पवन पुत्र' होली के त्योहार पर पूरे भारत में रिलीज की जाएगी। फिल्म के रिलीज की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। 

फिल्म का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑनर रत्नाकर कुमार द्वारा किया गया है। फिल्म में लीड रोल में पवन सिंह हैं, जबकि उभरती हुई एक्ट्रेस प्रियंका रेवड़ी और रितु पांडेय को भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लांच किया जा रहा है। साथ में प्रियंका पंडित भी हैं। बता दें कि वर्ल्डवाइड चैनल व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर के तले किया गया है। फिल्म के निर्देशक फिरोज खान हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं। कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। कॉस्ट्यूम बादशाह खान का है। छायांकन इमरान आलम, एक्शन श्री श्रेष्ठा, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, कला शेरा का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। 

Latest Videos

फिल्म में इन कलाकारों ने किया काम : 
फिल्म में मुख्य कलाकार पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, रितु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चौगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दुबे, अजय अय्यर और संजीव मिश्रा हैं। स्पेशल गाने में काजल राघवानी नजर आएंगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?