
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के गाए गानों की होली आते ही डिमांड बढ़ जाती है। यूपी- बिहार सहित पूरे देश में इनके फैंस फगुआ गीतों को बड़े चाव से देखते - सुनते हैं। नए तो नए दर्शक पुराने गानों को भी सर्च करके अपना प्यार गीतों पर लुटाते हैं। वहीं दर्शकों की मोनालिसा के प्रति दीवानगी भी किसी सके छिपी नहीं हैं। ऐसे मों यदि दोनों साथ नजर आ जाए तो फिर उस ये सफलता की गारंटी बन जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Happy Birthday Khesari Lal Yadav: कभी गुमटी लगाने वाले एक्टर एक फिल्म के लिए वसूलते हैं इतनी रकम,देखें संघर्ष
सुपरहॉट अंदाज
पवन सिंह के साथ भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट एक्ट्रेस मोनालिसा का भोजपुरी होली गाना 'जब से चढ़ल बा फगनुआ' ने तो जैसे यूट्यूब पर हंगामा ही मचा दिया है। मोनालिसा और पवन सिंह का इस गाने में सुपरहॉट अंदाज देखकर आपके पसीने छूट सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 'लहँगवा लस लस करता' कर रहा फाग को फेल, भोजपुरी गाना में पवन सिंह, नीलम गिरी का मस्त अंदाज देखें
मोनालिसा और पवन सिंह की जबरदस्त कैमेस्ट्री
'जब से चढ़ल बा फगनुआ' मोनालिसा और पवन की बेहद पसंद की जाने वाली फिल्म 'करेला कमाल धरती के लाल' का है। इस वीडियो सांग में मोनालिसा और पवन सिंह ने ऐसी जबरदस्त रस्साकसी की है कि देखने वालों की नजरें ही वीडियो से नहीं हट रही हैं। दोनों की रंगों में लथपथ होकर रोमांटिक हुड़दंग और नशीली अदाओं ने तो जैसे दर्शकों को रोमांचित ही कर दिया है। इस पर दोनों ने रोमांस का तड़का भी लगा दिया है। दोनों रंगों के नशे में चूर होकर ऐसा नाच रहे हैं कि जैसे कोई नागिन बीन की धुन पर मदहोश हो जाती है।
ये भी पढ़ें- ये 10 भोजपुरी एक्ट्रेस के खूबसूरती के आगे बॉलीवुड हीरोइन भरती हैं पानी, जबरदस्त फैन फॉलोइंग
ये भी पढ़ें- होली की जान है ये भोजपुरी गीत, सुपरस्टार ने मले एक दूसरे के गाल, पवन,खेसारी, काजल,अक्षरा,स्मृति का देखें अंदाज
10 मिलियन से ज्यादा व्यूज
'करेला कमाल धरती के लाल' फिल्म में पवन सिंह और मोनालिसा के अलावा अक्षरा सिंह, अंजना सिंह, सचित कुमार, उदय शंकर (Pawan Singh and Monalisa, Akshara Singh, Anjana Singh, Sachin Kumar, Uday Shankar) ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस गीत को पवन सिंह ने गाया है। विनय बिहारी ने गीत के बोल लिखे हैं । इसका संगीत राजेश गुप्ता ने तैयार किया है। वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर फिल्म के वीडियो सांग को देखा जा सकता है। इस गीत को 10,622,364 views से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसे 39K लाइक्स मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- भोजपुरी गाना 'भतार मेरा धोखा दिया है' हुआ बंपर हिट, खेसारी लाल यादव ने शुभी शर्मा के साथ लूट ली महफिल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।