Rani Chatterjee के नशीले ठुमके देख पागल हुए फैंस, Jobaniya Jalebi सॉन्ग हुआ वायरल

Published : Mar 11, 2022, 09:04 PM IST
Rani Chatterjee के नशीले ठुमके देख पागल हुए फैंस, Jobaniya Jalebi सॉन्ग हुआ वायरल

सार

रानी चटर्जी अपने हिंदी सॉन्ग को लेकर काफी एक्साइटेड थी। उनका पहला हिंदी गाना 'जोबनिया जलेबी' ( jobaniya jalebi) रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर इस गाने ने कोहराम मचा दिया है। 

मुंबई. भोजपुरी सिनेमा की फेमस अदाकारा रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अब हिंदी गानों पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। उनका पहला हिंदी गाना 'जोबनिया जलेबी' ( jobaniya jalebi) रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर इस गाने ने कोहराम मचा दिया है। नए हिंदी सॉन्ग में रानी चटर्जी अदाओं की बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं। फैंस इस गाने पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पा रहे हैं। 

रानी चटर्जी अपनी पहली हिंदी सॉन्ग को लेकर काफी एक्साइटेड थी। वो हर रोज अपने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर कर रही थी। कभी तस्वीरें डालती तो कभी इस गाने की रिलीज डेट फैंस के साथ साझा करती। फैंस भी भोजपुरी से निकल हिंदी गाने में रानी को देखने के लिए बेताब थे। जैसे ही यह गाना रिलीज हुआ वो इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा। एक्ट्रेस ने पारंपरिक ड्रेस में गजब का डांस मूव्स दिखाया है। सेट भी बेहद आकर्षक तैयार किए गए हैं। हिंदी गाने में कहीं कहीं हरियाणवी भाषा का भी प्रयोग किया गया है जो इस गाने को और भी मजेदार बना रहा है।

रेखा राव ने इसे अपनी आवाज से सजाया है

इस गाने को अपेक्षा फिल्म्स एंड म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने को सुरों से रेखा राव (Rekha rao) ने सजाया है। वहीं, इस गाने में रैप हुमा सैय्यद ने दिया है। इस गाने को पारंपरिक और सोनू सिंह ने लिखा है। जबकि रैप के बोल यश मखीजा के हैं। डीजे शीज़वुड ने गाने में संगीत दिया है। 

रानी चटर्जी फैंस के रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं

फैंस से बातचीत में रानी चटर्जी ने बताया कि वो इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ये मेरा पहला हिंदी गाना है। लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, रेखा राव ने कहा कि मैं बहुत लकी हुई कि मेरे गाने में रानी ने परफॉर्म किया है। ये मेरे लिए लकी हैं। इस पहले भी मेरे एक गाने में इन्होंने काम किया था जिसे काफी पसंद किया गया था।

और पढ़ें:

ALIA BHATT-रणबीर कपूर इस महीने में ले सकते हैं सात फेरे, शादी की नई डेट आई सामने

सुष्मिता सेन समेत इन टॉप एक्ट्रेसेस ने कराई ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी,देखें पहले और बाद की तस्वीरें

Khesari Lal Yadav-Akshra Singh की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा, 'मीठा रंग' गाना हुआ वायरल

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री