देवर-देवरानी के डांस मूव्स देखकर भाभी को चढ़ा जोश, 'Jawani Volt Marata' को देखकर दर्शक हुए उतावले

Published : Apr 06, 2022, 11:30 PM IST
देवर-देवरानी के डांस मूव्स देखकर भाभी को चढ़ा जोश, 'Jawani Volt Marata' को  देखकर दर्शक हुए उतावले

सार

भोजपुरी फिल्म (bhojpuri film) मोहब्बत ( Mohabbat) का एक गाना सुपरहिट हुआ था।  गाने के बोल हैं जवानी वोल्ट मारता (Jawani Volt Marata), ये गाना अभी भी पुराना नहीं है। इस गाने की थीम को दर्शक अभी भी पसंद कर रहे हैं । 

एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी  गानों में रोमांस, भाभी देवर के बीच की चुहल, जीजा-साली के बीच की तकरार बहुत पसंद की जाती है। दरअसल ये वो रिश्ते हैं जिसमें हास्य, नोंकझोंक, रुठना मनाना सहित हल्की-फुल्की छेड़छाड़ को बड़े ही रोमांचक तरीके से फिल्माया जा सकता है। वहीं ये सब भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों को खूब भाता है। हालात ये है कि पुराने गाने भी खूब देखे जाते हैं। एक ऐसा ही गाना  इस समय वायरल हो रहा है, जिसमें देवर-देवरानी के डांस को देखकर भाभी का दिल मचल जाता है। 
 ये भी पढ़ें : काले कपड़ों में Rihanna ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बिना शादी बनने जा रही ब्वॉयफ्रेंड के बच्चे की मां

देवर-देवरानी को देखकर भाभी को चढ़ा जोश
  साल 2017 में आई भोजपुरी फिल्म (bhojpuri film) मोहब्बत ( Mohabbat) का एक गाना सुपरहिट हुआ था।  गाने के बोल हैं जवानी वोल्ट मारता (Jawani Volt Marata), ये गाना अभी भी पुराना नहीं है। इस गाने की थीम को दर्शक अभी भी पसंद कर रहे हैं अपना प्यार इस गीत पर लुटा रहे हैं। दरअसल इस गाने में दर्शाय गया हैकि एक घर में भाभी को किसी तरह का शोर सुनाई देता है। भाभी जब उठकर देखती है तो कमरे में देवर संग देवरानी जमकर ठुमके लगा रही होती है। बस यही देखकर भाभी का मन भी बैचेन होने लगता है और वो भी देवर संग कमर मटकाने के ख्वाब देखने लगती है। 

प्रदीप पांडे चिंटू और अनारा गुप्ता ने लगाए जमकर ठुमके
मोहब्बत फिल्म के इस गाने को प्रदीप पांडे चिंटू और अनारा गुप्ता ( Pradeep Pandey Chintu and Anara Gupta) पर फिल्माया गया है। इस गाने में आवाजें प्रियंका सिंह और अमित कुमार ( Priyanka Singh and Amit Kumar) की है। इस गाने को श्याम देहाती ने लिखा है। इसका संगीत घूंघरू जी ने दिया है। साल 2017 में रिलीज हुई इस वीडियो सांग को 12,865,714 views मिल चुके हैं।  इस वीडियो को 24K लोग लाइक कर चुके हैं। इस गाने की डिमांड अभी भी बनी हुई है।

ये भी पढ़ें : 
तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां

RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई

मौत के इतने साल भी दिव्या भारती की इन चीजों को सीने से लगाकर रखा है पति साजिद ने, दूसरी पत्नी का खुलासा

ये है TV की अनुपमा के रियल पति, 9 साल पहले की थी शादी, बेटे को जन्म देने से पहले गुजरी थी मुश्किल दौर से

Divya Bharti कभी सुसाइड नहीं कर सकती, जब बेटी की मौत के बाद मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री