- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां
तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां
मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म दसवीं 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इन दिनों वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। प्रमोशन के दौरान उन्होंने कुछ इंटरव्यू भी दिए, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ, फैमिली और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर कई सारी बातें की और कुछ राज भी खोले। वैसे, आपको बता दें कि अभिषेक-ऐश्वर्या की जोड़ी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक आइडल कपल के रूप में देखा जाता है। दोनों की जब से शादी हुई तभी से कपल के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं दोनों के बीच कभी लड़ाई-झगड़े या आपसी मनमुटाव की बात भी सुनने को नहीं मिली। क्या आपको पता हैं कि अभिषेक-ऐश्वर्या आखिर करीब कैसे आए थे और कैसे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। नीचे पढ़ें आखिर कैसे बॉबी देओल ने मिलवाया था अभिषेक-ऐश्वर्या को...

वैसे, आपको बता दें कि शादी के बाद ऐश्वर्या राय कम ही फिल्मों में नजर आई। फिर बेटी के पैदा होने के बाद उन्होंने ब्रेक लिया और आराध्या की परवरिश पर पूरा ध्यान दिया। हालांकि, कमबैक के बाद उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली। इसी बीच अभिषेक कई फिल्मों में नजर आए।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच यूं तो शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है। वहीं, दोनों की लव स्टोरी भी किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी से कम नहीं है। शायद कम ही लोग जानते हं कि दोनों की पहली मुलाकात बॉबी देओल की वजह से ही हुई थी।
अभिषेक बच्चन खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि जब ऐश्वर्या राय फिल्म और प्यार हो गया की शूटिंग स्विट्जरलैंड में कर रही थी उसी दौरान वे उनसे मिले थे। दरअसल, बॉबी और अभिषेक अच्छे है और वे एक शूटिंग की लोकेशन देखने वहां पहुंचे थे और यहीं बॉबी ने अभिषेक को ऐश्वर्या से मिलवाया था।
अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था- ऐश्वर्या राय से मैं पहली बार तब मिला था जब प्रोडक्शन का काम करता था। मेरे फादर एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम मृत्युदाता था और मैं इसी फिल्म की शूटिंग के लोकेशन देखने स्विट्जरलैंड पहुंचा था।
उन्होंने बताया था- बॉबी मेरा चाइल्डहुड फ्रेंड है और जैसे ही उसे पता चला कि मैं भी सिटी में हूं तो उन्होंने मुझे डिनर पर बुलाया था। यह पहला मौका था जब मैंने बॉबी-ऐश को शूटिंग करते देखा था और यहीं हमारी पहली मुलाकात हुई थी।
अभिषेक बच्चन ने बताया था कि ये मुलाकात काफी कैजुअल थी। इसके बाद हम अपने-अपने काम में बिजी हो गए। फिर कुछ सालों बाद हमें साथ में मिल करने का मौका मिला। फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी हमारी ज्यादा बातें नहीं होती थी।
बता दें कि फिल्म बंटी और बबली में ऐश्वर्या राय ने एक आइटम सॉन्ग किया था और इसी की शूटिंग के दौरान हमारे बीच दोस्ती बढ़ी थी। फिर फिल्म गुरु में हमने साथ काम किया और इसी फिल्म के प्रीमियर के दौरान मैंने ऐश्वर्या को शादी के प्रपोज किया और वे तुरंत मान गई।
अप्रैल 2007 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन शादी के बंधन में बंधे थे। अमिताभ बच्चन ने बेटे की शादी बढ़े ही धूमधाम से की थी। इस शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे। बता दें कि अभिषेक की फिल्म दसवीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ निमरत कौर और यामी गौतम लीड रोल में है।
ये भी पढ़ें
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
Divya Bharti कभी सुसाइड नहीं कर सकती, जब बेटी की मौत के बाद मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।