शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव के भोजपुरी गाने 'करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी' हुआ वायरल, देखें वीडियो

Published : Aug 01, 2022, 05:18 PM ISTUpdated : Aug 01, 2022, 05:49 PM IST
शिवानी सिंह और  माही श्रीवास्तव के भोजपुरी गाने 'करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी' हुआ वायरल,  देखें वीडियो

सार

शिवानी सिंह की आवाज़ और माही श्रीवास्तव के बेहतरीन डांस मूव्स के साथ का ये भोजपुरी गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। सुनने में बेहद कर्णप्रिय लग रहे इस सांग को आशुतोष तिवारी ने लिखा है। वहीं इसका संगीत विकास यादव ने तैयार किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shivani Singh, Mahi Srivastava Bhojpuri song Kars Somari Dulha Mili Sarkari went viral : भगवान भोलेनाथ की आराधना का पवित्र सावन महीना चल रहा है। इस दौरान भोले के भजनों की बयार आई हुई है। इसी क्रम में शिवानी सिंह और  माही श्रीवास्तव का भोजपुरी गाना 'करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी' (Kara Somari Dulha Mili Sarkari) आज यानि 1 अगस्त को रिलीज़ कर दिया गया है। 

शिवानी सिंह की आवाज़ और माही श्रीवास्तव का नृत्य 

शिवानी सिंह की आवाज़ और माही श्रीवास्तव ( Shivani Singh, Mahi Srivastava )के बेहतरीन डांस मूव्स के साथ का ये भोजपुरी गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। सुनने में बेहद कर्णप्रिय लग रहे इस सांग को आशुतोष तिवारी ने लिखा है। वहीं इसका संगीत विकास यादव ने तैयार किया है। 

‘दूल्हा भेंटाई सरकारी सखी हो तू कर सोमारी न’

गाने में माही श्रीवास्तव अपनी सहेलियों से कहती दिख रही हैं, ‘दूल्हा भेंटाई सरकारी सखी हो तू कर सोमारी न’। इस सांग को बहुत शानदार तरीके से फिल्माया गया है। इसमें भक्ति की धारा बह रही है, श्रद्धालु इस गाने को सुनकर भावविभोर हो गए हैं। इस सांग का पिक्चराइजेशन बहुत खूबसूरती से किया गया है।



माही श्रीवास्तव के साथ दर्जनों डांसर्स ने सहयोग किया है।  इसने गाने में जान फूंक दी है। दरअसल सभी डांसर्स की कॉस्ट्यूम गाने के अकार्डिंग रखी गई है। इसमें भक्ति गानों को रिच लुक देने वाला इंडियन पैटर्न की वेशभूषा, ज्वेलरी आदि का इंतज़ाम किया गया है। वहीं माही श्रीवास्तव का लुक भी ज़बरदस्त दिखाई दे रहा है । एक्ट्रेस ने फ्लोरा प्रिंट वाला सलवार सूट पहना है, इसमें वो भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जतन करती दिख  रही हैं। 

स्टार कास्ट
Song गाना  : Kara Somari Dulha Mili Sarkari
Singer, गायक : Shivani Singh
Feat., कलाकार : Mahi Shrivastava
Lyrics, बोल : Ashutosh Tiwari
Music, संगीत : Vikas Yadav
Director, निर्देशक  : Bhojpuriya 
Producer, निर्माता : Ratnakar Kumar
Choreographer, कोरियोग्राफर  : Goldie & Bobby
Editor एडीटर : Pankaj Saw

ये भी पढ़ें- 
अक्षरा सिंह ने 'रॉकेट जवानी' गाने में हॉट मूव्स से उड़ाया गर्दा, 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज़

रितेश पांडे- प्रियंका रेवाड़ी के रोमांटिग सांग ने मचाई धूम, वेब सीरीज ‘लंका में डंका’ का गाना हुआ रिलीज़

भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta Sharma ने दो सेक्सी फोटोशूट से बढ़ाई गर्मी, डीप नेक चोली में देखें सिजलिंग लुक

एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया हुस्न का जलवा, Amito pasita पर किया सेक्सी डांस,देखें

PREV

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट