सार

भोजपुरी सांग में रितेश पांडे  अपनी खूबसूरत को- एक्ट्रेस प्रियंका रेवाड़ी  के साथ रोमांटिक मूड में नज़र आ रहे हैं। इस गाने  ‘जे रूह के रवां दे’ (Je Rooh Ke Rawan De)..को चौपाल भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ritesh Pandey Priyanka Rewari romantic song web series Lanka Mein Danka :  भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) इंडस्ट्री में तेज़ी से अपनी पहचान बना रहे हैं। फैंस के बीच उनकी सिंगिंग और एक्टिंग की चर्चा हो रही है । वहीं रितेश अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। भोजपुरी वेब सीरीज ‘लंका में डंका’ (Lanka Mein Danka) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ को तैयार है, इससे पहले इसके निर्माताओं ने एक बेहतरीन गाना रिलीज़ किया है। 

नए सॉन्ग में रितेश पांडे  अपनी खूबसूरत को- एक्ट्रेस प्रियंका रेवाड़ी (Priyanka Rewari) के साथ रोमांटिक मूड में नज़र आ रहे हैं। इस गाने  ‘जे रूह के रवां दे’ (Je Rooh Ke Rawan De)..को चौपाल भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।  इस वीडियो में  रितेश और प्रियंका की ज़बरदस्त कैमेस्ट्री दिखाई दी है। एक्ट्रेस इसमें स्टनिंग लुक में दिखाई दे रही हैं।  

रितेश पांडे- प्रियंका रेवाड़ी का इमोशनल लव सीन
भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और प्रियंका रेवाड़ी पर ये गाना एकदम बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है। इसमें खूबसूरत लोकेशन पर एक्टर- एक्ट्रेस को इमोशनल लव  सीन का फिल्मांकन किया गया है। स्कॉय ब्लू कलर की घाघरा चोली में प्रिंयका बेहद खूबसूरत दिख रहीहैं। वही चैक शर्ट और जींस मे रितेश भी बहुत आकर्षक दिख रहे हैं।  रितेश कई सीन्स में शाहरूख खान की तरह दोनों हाथ फैलाकर प्रियंका को अपनी आगोश में लेते दिख रहे हैं।  ‘जे रूह के रवां दे’ में एक साफ-सुथरी लव स्टोरी को पिक्चराइज़ किया गया है। 

शानदार लोकेशन पर फिल्माया गया सांग 
इस सांग को किसी नदी किनारे सीढ़ियों पर फिल्माया गया है, ऐसे लग रहा ये लोकेशन कोई तीर्थस्थान है। इस गाने के बोल बहुत उम्दा हैं, जिसे गोविंद ओझा ने लिखा है । वहीं गाने में आवाज़ रितेश पांडे की है। इसका संगीत भी गोविंद ओझा ने तैयार किया है । लंका में डंका वेब सीरीज का ये रोमांटिक सांग बहुत सुंदर है। ये वेब सीरीज 7 अगस्त को इवनिंग टाइम 7 बजे से Chaupal App पर स्ट्रीम की जाएगी । इस वेब सीरीज का जोर-शोर से प्रमोशन जारी है। 

YouTube video player

 

रितेश और प्रियंका मूवी ‘बेगुनाह’ में भी दिखाई देंगे
इस वेब सीरीज के बाद रितेश और प्रियंका भोजपुरी मूवी ‘बेगुनाह’ में भी दिखाई देंगे। बीते दिनों प्रियंका ने सोशल मीडिया अकाउंट पर रितेश के साथ एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी, इसमें दोनों कलाकार एक दूसरे  से मोहब्बत का इज़हार करते दिख रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-
मुमताज़ के चेहरे, सिर से गायब हो गए थे पूरे बाल, फिर देश छोड़कर लंदन में बना लिया आशियाना
एक्ट्रेस केतकी दवे ने दिवंगत पति रसिक दवे के बारे में किया खुलासा, कहा- नहीं करना चाहते थे इस बारे में