बेडरूम में खेसारी लाल यादव संग सोना पांडे ने दिखाए डांस मूव्स, कोका कोला का ऑफर देखकर दर्शकों की उड़ी नींद

भोजपुरी सांग (Bhojpuri gana) ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola) से शुरु होता है। इस गाने में भीषण गर्मी का जिक्र हो रहा है, जिसमें  प्यास मिटाने के लिए कोल्डड्रिंक पीने- पिलाने की बात की जा रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Sona Pandey with Khesari Lal Yadav song Le Le Aayi Coca Cola : भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) ने अलग पोजीशन बनाई है। वो गाते हैं तो गाना हिट जाता है, वो एक्ट करते हैं तो फिल्म सुपरहिट हो जाती है। खेसारी की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है कि उनके गाने और फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उन पर फिल्माए गए गानों में तो दर्शकों को उनकी आवाज और जबरदस्त अदायगी दोनों देखने को मिल जाती है। 

गर्मी आते ही हिट हो गया चईता सांग
खेसारी लाल यादव का नया गाना ले ले आई कोका कोला 5 अप्रैल को रिलीज हुआ था, इसके बाद से इस गाने के व्यूज लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। बढ़ रही चईता (गर्मी) के विषय को लेकर खेसारी का ये गाना सुपरहिट हो गया है। भोजपुरी सांग (Bhojpuri gana) ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola) से शुरु होता है। इस गाने में भीषण गर्मी का जिक्र हो रहा है, जिसमें  प्यास मिटाने के लिए कोल्डड्रिंक पीने- पिलाने की बात की जा रही है। 

Latest Videos

बेडरूम में खेसारी और सोना पांडे ने लगाई आग
भोजपुरी सांग  ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola) के वीडियो को गणनायक फिल्मस( Gannayak Films ) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है ।  बीते तकरीबन 12 दिनों में इस गाने को 9,189,479 views मिल चुके हैं। इस गाने को अब तक 264K लोगों ने लाइक किया है। खेसारी और उनकी को एक्ट्रेस का बेडरूम सहित विभिन्न लोकेशन पर फिल्माया गया वीडियो यूट्यूब (youtube Video) पर ट्रेंडिंग वीडियो बन चुका है। इस गाने में खेसारी की पत्नी गरमी होने का जिक्र कर रहीं है तो  खेसारी उन्हें जल्दी से कोका कोला लाकर पिलाने का प्रलोभन दे रहे हैं।  

सांग ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola) में आवाजें खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज (Khesari lal yadav-Shilpi Raj Songs) की है। गाने के बोल प्रकाश बारूद ने लिखे हैं। संगीत सरविंद मल्हार का है। वीडियो सांग के डायरेक्टर सुशांत सिंह, कुमार चंदन हैं। खेसारी के साथ फिल्म में लीड रोल सोना पांडे (Sona Pandey ) ने निभाया है। 
ये भी पढ़ें : 
Debina And Gurmeet Baby: शादी के 11 साल बाद मां बनी TV की सीता, पापा गुरमीत चौधरी ने शेयर की बेटी की फोटो
अंदर से इतना खूबसूरत है TV के राम-सीता का घर, एक्ट्रेस ने खुद दिखाईं किचन से लेकर बेडरूम तक की PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi