भोजपुरी सिनेमा की ये टॉप-5 फिल्में.. बॉक्स ऑफिस पर इनकी कमाई आपको कर देगी हैरान

भोजुपुरी इंडस्ट्री भले ही छोटी सी हो, मगर इसकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया हुआ है। एक फिल्म तो अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के अभिनय वाली भी है। यह मूवी 2006 में पर्दे पर आई थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी फिल्में ज्यादातर उत्तर भारत खासकर, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में देखी जाती हैं। हालांकि, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी नहीं है, मगर इनकी कई फिल्में, गाने और अभिनेता-अभिनेत्री अक्सर चर्चा में रहते हैं। यही  नहीं, पिछले कुछ साल में लोगों ने इस इंडस्ट्री की फिल्मों को काफी पसंद किया है, जिससे यह तेजी से आगे बढ़ रही है। पिछले कुछ साल में इस इंडस्ट्री की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। आइए जानते हैं उनके नाम और लीड रोल आर्टिस्ट के बारे में। 

गंगा: यह फिल्म इसलिए भी चर्चा में रही, क्योंकि इसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने भी काम किया है। इसके अलावा, मनोज तिवारी और नगमा भी इसमें मुख्य भूमिका में थे। फिल्म 2006 में पर्दे पर आई और 35 करोड़ रुपए कमाई कर गई। 

Latest Videos

ससुरा बड़ा पइसा वाला: इस फिल्म में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी ने अभिनय किया है। फिल्म के निर्देशक अजय सिन्हा हैं और यह 2004 में पर्दे पर आई थी। फिल्म ने कुल 35 करोड़ कमाए थे। 

प्रतिज्ञा: कमाई मामले में इस इंडस्ट्री की दूसरे नंबर की फिल्म के बारे में बात करें तो यह प्रतिज्ञा थी। इसमें दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और पवन सिंह ने लीड रोल किया। फिल्म ने 21 करोड़ कमाए। यह फिल्म 2008 में पर्दे पर आई थी। 

बॉर्डर: इस फिल्म में दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ ने अभिनय किया है। उनके अपोजिट आम्रपाली दुबे थीं। फिल्म देशभक्ति पर आधारित थी। 2018 में पर्दे पर आई इस फिल्म ने कुल 19 करोड़ कमाए और इसके डायरेक्टर थे संतोष मिश्रा। 

निरहुआ हिंदुस्तानी: यह फिल्म 2014 में पर्दे पर आई थी। जैसा कि नाम है, वैसे ही इसमें दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ ने लीड रोल किया है। उनकी हीरोइन आम्रपाली दुबे थीं और यह उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म ने 14 करोड़ रुपए कमाए थे। 

यह भी पढ़ें - 
एक बहाने से अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr के घर की 7 INSIDE PHOTOS
Salman khan खुद से 24 साल छोटी इस हीरोइन के साथ कर रहे हैं डेट, अगली दो मूवी के लिए किया साइन! 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts