भोजपुरी गाना बजते ही भूल गया दूल्हा कि उसी की है शादी, कमरतोड़ डांस देखकर महिलाओं ने रख ली मुंह पर साड़ी

groom funny dance video goes viral in social media :  दूल्हे के साथ कई औरतें मौजूद हैं। बारात के साथ डीजे भी चल रहा है। इस बीच जैसे ही भोजपुरी गाना बजता है, ऐसा लगता है कि दूल्हे को जैसे मनचाही मुराद मिल गई हो, वह भी पूरे मूड में आ  जाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, groom funny dance video goes viral in social media : शादी के मौके पर बारात में दूल्हा के यार दोस्तों को तो आपने कई अंदाज में नाचते देखा होगा, अब तो डीजे की धुन पर लड़कियां भी जमकर डांस करती हैं। कई मौकों पर दूल्हा -दुल्हन भी बहहुत मिन्नतें करने पर एक दो स्टेप करके शांत हो जाते हैं। लेकिन जिस खबर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इसमें तो दूल्हा  भोजपुरी गाना सुनकर अपना आपा ही खो बैठा, इस दूल्हे ने महिलाओं के बीच ऐसे जमकर कमर लचकाई की देखने वाले भी 
भी एकटक बस उसे ही निहारते रहे ।

360 डिग्री घुमाई कमर
दरअसल वीडियो में दिख  रहा है कि बारात निकासी का समय है, इससे पहले दूल्हा को किसी तय स्थान पर ले जाया जा रहा है। इस समय दूल्हे के साथ कई औरतें मौजूद हैं। बारात के साथ डीजे भी चल रहा है। इस बीच जैसे ही भोजपुरी गाना बजता है, ऐसा लगता है कि दूल्हे को जैसे मनचाही मुराद मिल गई हो, वह भी पूरे मूड में आ  जाता है। इसके बाद दूल्हे ने जो कमर मटकाई है उसे देखकर तो नोरा फतेही भी पानी-पानी हो जाए। दून्हा ने पूरे 360 डिग्री में कमर को राउंड-राउंड घुमाकर महिलाओं का जमकर मनोरंजन किया। 

Latest Videos

डांस वीडियो हुआ वायरल
किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इसमें दूल्हे की हरकत देखकर लोगों ने कई तरह के कमेंटस किए हैं। हालांकि इसमें कोईशक नहीं कि दूल्हा भोजपुरी गानों का दीवाना है, उसकी नॉनस्टाप मूव्स देखकर तो कोई भी कह सकता है कि दूल्हे ने अपने डांस मूव्स से बीच सड़क जमकर जलवा बिखेरा है।  
ये वीडियो Dheeru Tv पर अपलोड किया गया है। 


महिलाएं शर्मा से हो गई पानी-पानी
डांस वीडियो में जिस तरह से युवक महिलाओं के बीच मस्तमौला अंदाज में डांस कर रहा है, उसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। कोई इसे पागलपन बता रहा है तो कोई इसे दूल्हे की खुशी का इजहार बता रहा हैं।   वजह जो भी हो दूल्हे ने शादी में समां बांध दिया। दूल्हे का ये वीडियो दुल्हन ने देखा कि नहीं ये तो पता नहीं चल पाया है, पर लड़कियों के बीच दूल्हे की खुशी का वीडियो खासा पसंद किया ज रहा है।    
 

ये भी पढ़ें-
आलिया और रणबीर कपूर ने दी वेडिंग पार्टी, वेस्टर्न ड्रेस में नीतू कपूर सब पर पड़ी भारी, देखें रिसेप्शन की फोटोज
आलिया भट्ट के लहंगे में हुई सोने-चांदी की कढ़ाई, 3000 घंटे में बने इस ड्रेस में एक्ट्रेस की कई छुपी हैं यादें

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News