बिहार चुनाव: भोज खाकर लौट रहे थे शिवहर के JDU विधायक, हमले में बाल-बाल बची जान; 4 गिरफ्तार

Published : Sep 19, 2020, 01:25 PM IST
बिहार चुनाव: भोज खाकर लौट रहे थे शिवहर के JDU विधायक, हमले में बाल-बाल बची जान; 4 गिरफ्तार

सार

जेडीयू एमएलए का नाम मोहम्मद सर्फुद्दीन बताया जा रहा है। सर्फुद्दीन शिवहर से विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक एक भोज में शामिल होकर वो देररात लौट रहे थे। 

शिवहर। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक जेडीयू के एक सीटिंग एमएलए पर हमले की खबर आ रही है। जेडीयू एमएलए का नाम मोहम्मद सर्फुद्दीन बताया जा रहा है। सर्फुद्दीन शिवहर से विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक एक भोज में शामिल होकर वो देररात लौट रहे थे। इसी दौरान उनपर हमला हुआ। हमलवारों ने हिंसक तरीके से जेडीयू एमएलए के वाहन को भी निशाना बनाया। 

सर्फुद्दीन की गाड़ी पर अपराधियों के एक समूह ने लाठी-डंडे से हमला बोला। हालांकि हमले में एमएलए को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मगर उनकी गाड़ी के शीशे और बॉडी को काफी नुकसान पहुंचा है। विधायक ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को हमले की जानकारी दी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। 

मौके पर पहुंचे DSP
बताते चलें कि शुक्रवार को मोहम्मद सर्फुद्दीन पिपराही के मेसौढ़ा गांव गए थे। वो एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। भोज के बाद वो देर रात वापस लौट रहे थे इसी दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हमला किया। घटना की जानकारी के बाद शिवहर के डीएसपी तत्काल पहुंचे। पुलिस कार्रवाई में घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में और भी लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

एमएलए ने क्या कहा? 
घटना को लेकर जेडीयू एमएलए मोहम्मद सर्फुद्दीन ने बताया कि वो एक दावत से लौट रहे थे। इसी दौरान साजिश के तहत उनपर हमला हुआ। उनकी गाड़ी से तोड़फोड़ की गई। विधायक ने जफीर आलम और उनके बेटे वामिक पर आरोप लगाया है। घटना में विधायक को चोट नहीं पहुंची है। 

(सफ़ेद कुर्ते में जेडीयू विधायक और उनकी क्षतिग्रस्त गाड़ी।)

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA