तो 36 सीटों पर राजी हैं चिराग पासवान; 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की दी थी धमकी, तब निकला ये फॉर्मूला!

लोजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरज भान सिंह ने एनडीए के सहयोगी दलों को चेतावनी भी दे दी। इंटरव्यू में जब यह पूछा गया कि 25 सीटों पर चर्चा चल रही है तो उन्होंने कहा कि गर्दन बिल्ली की ही दबाई जाती है, लेकिन उसके बाद उसका वार बहुत खतरनाक हो जाता है। इस तरह एलजेपी ने अपने सहयोगियों के सामने यह चेतावनी दे दी कि वह गर्दन ना दबाएं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2020 8:17 AM IST / Updated: Sep 17 2020, 01:57 PM IST

पटना (Bihar)।  बीजेपी(BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के आवास पर जाकर मिले चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने 148 सीटों पर प्रत्याशियों के उतारने की जिद्द छोड़ दी है। क्योंकि, वह भी जानते हैं कि उनको अपने गठबंधन से कितनी सीटें मिल सकती है। लेकिन, अपने अंदर एक फार्मूला सेट करके रखा है। खबर है कि 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)  में जिस तरह से सीटों का बंटवारा हुआ था उसी फॉर्मूले के मुताबिक एलजेपी (LJP) आने वाले समय में एनडीए (NDA) के सामने 36 सीटों का प्रस्ताव रखेगी। साथ ही इसमें यह भी शर्त रहेगी कि वह 20 सीट अपनी पसंद से लेगी।

Latest Videos

सूरजभान ने बनाया है ये फार्मूला
लोजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरज भान सिंह ने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर बताया कि लोजपा 36 सीटों से कम पर चुनाव लड़ने को राजी नहीं होगी। इसे लेकर उन्होंने एक फार्मूला भी बताया है। उनके फार्मूला तहत 123 सीटों पर बीजेपी और जदयू के सिटिंग विधायक हैं। बाकी बची 120 सीटों में से 20 सीटें एलजेपी अपने पसंद की लेगी और उसके बाद बची 100 सीटें तो एनडीए उसमें से बी और सी ग्रेड की 16 सीट लोजपा को दे सकती है। ऐसे में 36 सीटों के नीचे लोजपा चुनाव नहीं लड़ेगी।

इस अंदाज में दी चेतावनी
लोजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरज भान सिंह ने एनडीए के सहयोगी दलों को चेतावनी भी दे दी। इंटरव्यू में जब यह पूछा गया कि 25 सीटों पर चर्चा चल रही है तो उन्होंने कहा कि गर्दन बिल्ली की ही दबाई जाती है, लेकिन उसके बाद उसका वार बहुत खतरनाक हो जाता है। इस तरह एलजेपी ने अपने सहयोगियों के सामने यह चेतावनी दे दी कि वह गर्दन ना दबाएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee