
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने कैंपेनिंग तेज करा दी है। कोरोना काल के बीच हो रहे चुनाव के बीच कुछ नियम तय किए गए हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू कर दी थी। ऐसे में इसकी अनेदखी और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है।
कांग्रेस अध्यक्ष समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज
ताजा मामला पटना एयरपोर्ट थाने का बताया जा है। जहां, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत 7 नेताओं के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा-144 के उल्लंघन और एयरपोर्ट परिसर के बाहर भीड़ इकट्ठा कर कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने का आरोप है। पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद सफीउल्लाह खान द्वारा एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 7 लोगों के विरुद्ध आईपीसी (IPC) की धारा 188, 269, 270 और महामारी एक्ट-2897 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की गई है।
कांग्रेस के जिन-जिन नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, उनमें प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सांसद अखिलेश सिंह, अविनाश पांडे (अध्यक्ष स्क्रीनिंग कमिटी कांग्रेस) अजय कपूर (बिहार प्रदेश प्रभारी सचिव), स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य देवेंद्र यादव, मोहम्मद निजामुद्दीन और दीपक नेगी शामिल हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।