वोट डालने के बाद बुजुर्ग वोटर की निकली जान,पहले फेस के चुनाव में ऐसे हुई चार लोगों की मौत

काजीचक निवासी 85 वर्षीय बालचंद यादव बुधवार की दोपहर अपने मताधिकार का प्रयोग करने गए थे। मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में अपना मत देकर वह बूथ नबंर 123 से घर लौटे और आराम करने के लिए चौकी पर लेट गए। इसी दौरान अचेत अवस्था में उनकी मौत हो गई।

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान आज छिटपुट घटनाओं के बीच पूरा हुआ। इस दौरान पेट्रोलिंग कर रही सीआरपीएफ के जवानों की कार पलट गई, जिसमें 6 जवान घायल हो गए थे। वहीं, दो प्रत्याशियों के गाड़ियों के शीशे विवाद के दौरान फोड़ दिए गए, जबकि कोरोना के बीच हो रहे इस चुनाव में बीजेपी के पोलिंग एजेंट सहित चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो मतदाता भी शामिल थे, इनमें ने आखिरी सांस लेने के पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

वोट देने के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम
काजीचक निवासी 85 वर्षीय बालचंद यादव बुधवार की दोपहर अपने मताधिकार का प्रयोग करने गए थे। मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में अपना मत देकर वह बूथ नबंर 123 से घर लौटे और आराम करने के लिए चौकी पर लेट गए। इसी दौरान अचेत अवस्था में उनकी मौत हो गई।

Latest Videos

ड्यूटी पर जा रही मतदान कार्मिक की मौत
बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग स्थित दैतरा बाबा पुल के समीप बाइक से ड्यूटी करने आ रही मतदान कार्मिक (आंगनबाड़ी सेविका) माया देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वो बहुआरा गांव की रहने वाली थी। जो राजपुर उच्च विद्यालय के पूर्वी भाग पर ड्यूटी करने अपने पुत्र धनजी कुमार के साथ बाइक से जा रही थी। 

मतदाता और बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत
काराकाट विधानसभा (सासाराम) के उदयपुर गाव में मतदान करने आए हीरालाल सिह कुशवाहा (65) की मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। वहीं, फलमा गांव के बूथ संख्या 258 पर भाजपा के पोलिंग एजेंट कृष्ण कुमार सिंह की बूथ पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court