बिहार में इस वजह से प्रत्याशी की हुई थी 2 दिन पहले हत्या, तिहाड़ जेल में कालिया ने ऐसे तैयार किया था प्लान

एसपी संतोष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। वहीं, पुलिस के मुताबिक कालिया को गैंगस्टर संतोष झा की हत्या में श्रीनारायण सिंह के शामिल होने का विश्वास था। गिरफ्तार शूटर नीरज पाठक ने इसका खुलासा किया है। इस तरह आपराधिक वर्चस्व को लेकर श्रीनारायण सिंह की हत्या की गई है
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2020 12:24 PM IST / Updated: Oct 26 2020, 06:04 PM IST

पटना (Bihar) ।  जनता दल राष्ट्रवादी (Janata Dal Nationalist) के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह (Shrinarayan Singh)  का हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर है पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि गैंगस्टर संतोष झा (Santosh Jha) के सहकर्मी विकास झा उर्फ कालिया ने दिल्ली तिहाड़ जेल  (Delhi, Tihar Jail)  से उनकी हत्या की साजिश रची थी। जिसके तहत समर्थक बनकर प्रचार के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया था। बता दें कि शनिवार की देर शाम चुनाव प्रचार के दौरान श्रीनारायण सिंह की हत्या कर दी गई थी।

इस वजह की गई हत्या
एसपी संतोष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। वहीं, पुलिस के मुताबिक कालिया को गैंगस्टर संतोष झा की हत्या में श्रीनारायण सिंह के शामिल होने का विश्वास था। गिरफ्तार शूटर नीरज पाठक ने इसका खुलासा किया है। इस तरह आपराधिक वर्चस्व को लेकर श्रीनारायण सिंह की हत्या की गई है

Latest Videos

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
श्रीनारायण सिंह शनिवार को देर शाम पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। वे पैदल ही समर्थकों के साथ गांव में घूम रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनपर फायरिंग की थी। गोली लगने से घायल श्रीनारायण और उनके समर्थक संतोष की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। 

पिटाई से हो गई थी एक बदमाश की मौत
बताया जाता है कि श्रीनारायण सिंह को चार व संतोष को पीठ पर दो गोली लगी थी। दूसरी ओर अपराधियों ने 10-15 बदमाशों में से एक को पकड़ लिया था, जिसकी पीट-पीटकर हत्या भी कर दी थी।

कौन थे श्रीनारायण सिंह
श्रीनारायण सिंह पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज थे। इस चुनाव में वो जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी थे। शिवहर में ये नया गांव में पूर्व में मुखिया थे। डुमरी कटसरी से जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। श्रीनारायण सिंह भूमिहार जाति से थे। बैरिया में बीते साल फरवरी महीने में हुए कुंदन सिंह हत्या कांड में शिवहर का श्रीनारायण सिंह नामजद आरोपी थे। कुंदन सिंह की पत्नी अचला कुमारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच फिलहाल सीआईडी कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!