नीतीश ने किया अपने और लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल की तुलना, कहा-तब था जंगल राज

सीएम ने कहा कि हमने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। पहले महिला जनप्रतिनिधि न के बराबर थीं। नगर निकाय व पंचायतों में आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मान दिया। इतना ही नहीं केंद्र के प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार राज्य अपराध मामले में 23 वें स्थान पर है। राज्य का विकास दर 12.8 प्रतिशत है।
 

Ankur Shukla | Published : Oct 21, 2020 9:05 AM IST / Updated: Oct 21 2020, 02:46 PM IST

पटना(Bihar) । बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए हुए लालू और राबड़ी के 15 साल के शासनकाल की तुलना जंगलराज से की। कहा पिछले 15 साल सकी राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं। लेकिन, हमने कानून का राज स्थापित किया। वह आज केसरिया हाई स्कूल के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

बिहार का विकास दर 12.8 प्रतिशत
सीएम ने कहा कि हमने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। पहले महिला जनप्रतिनिधि न के बराबर थीं। नगर निकाय व पंचायतों में आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मान दिया। इतना ही नहीं केंद्र के प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार राज्य अपराध मामले में 23 वें स्थान पर है। राज्य का विकास दर 12.8 प्रतिशत है।

Latest Videos

घोषणाओं को दिलाया याद
सीएम ने कहा कि हमें फिर से मौका मिला तो लड़कियों को इंटर पास करने पर 10 हजार की जगह 25 हजार व बीए उत्तीर्ण लड़कियों को 25 की जगह 50 हजार रुपए देंगे। हर आठ से दस पंचायत पर पशु चिकित्सालय खोलेंगे। जहां डॉक्टर, दवा सहित पशुओं के इलाज की सारी सुविधाएं रहेंगी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma