सुरजेवाला ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को जदयू उमीदवार बनाये जाने पर सवाल उठाया। कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने यौन शोषण के आरोपी को टिकट दिया। यौन शोषण के आरोपी जो जमानत पर हैं, उन्हें पीएम मोदी और सीएम नीतीश बीच में बैठाएंगे। कहां गई इनकी नीति और सिद्धान्त?
पटना (Bihar) । सचिवालय (Secretariat) स्थित ग्रामीण विकास विभाग (Rural development department) में आज लगी आग को लेकर शाम होते-होते राजनीति शुरू हो गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि घोटाले की फाइलें जलाने के लिए ये आग लगाई गई। बता दें कि आग कई कमरे में लग गई थी। इन सभी कमरों में रखे कागजात पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। वहीं, 10 से ज्यादा फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था।
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग के कारण कितना नुकसान हुआ इसका अंदाजा फिलहाल नहीं लगाया जा सका है।
दो साल पहले भी लगी थी आग
ग्रामीण विभाग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह से आग बुझने के बाद नुकसान का जायजा लिया जा सकेगा। बिहार की राजधानी पटना स्थित सचिवालय में आग लगने का यह मामला नया नहीं है। दो साल पहले भी इसी सचिवालय के शिक्षा विभाग में लगी आग के कारण शिक्षा विभाग के तमाम कागजात जलकर नष्ट हो गए थे।
पीएम ने बिहार को दिया जुमला पैकेज
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा बिहार के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ के पैकेज के ऐलान जुमला पैकेज है। आर्थिक पैकेज झूठ का पुलिंदा है। बिहार में सिर्फ 1559 करोड़ का काम ही हुआ है। यह भारत सरकार ने संसद में जबाब दिया है। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठों के सरदारों का सफेद झूठ देख बिहार की बदहाली का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यौन शोषण के आरोपी को टिकट
सुरजेवाला ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को जदयू उमीदवार बनाये जाने पर सवाल उठाया। कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने यौन शोषण के आरोपी को टिकट दिया। यौन शोषण के आरोपी जो जमानत पर हैं, उन्हें पीएम मोदी और सीएम नीतीश बीच में बैठाएंगे। कहां गई इनकी नीति और सिद्धान्त?