सचिवालय में लगी आग पर सियासत, कांग्रेस का दावा-ये आग लगी नहीं, बल्कि घोटालों की फाइल जलाने के लिए लगाई गई

सुरजेवाला ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को जदयू उमीदवार बनाये जाने पर सवाल उठाया। कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने यौन शोषण के आरोपी को टिकट दिया। यौन शोषण के आरोपी जो जमानत पर हैं, उन्हें पीएम मोदी और सीएम नीतीश बीच में बैठाएंगे। कहां गई इनकी नीति और सिद्धान्त?

पटना (Bihar) ।  सचिवालय (Secretariat) स्थित ग्रामीण विकास विभाग (Rural development department) में आज लगी आग को लेकर शाम होते-होते राजनीति शुरू हो गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि घोटाले की फाइलें जलाने के लिए ये आग लगाई गई। बता दें कि आग कई कमरे में लग गई थी। इन सभी कमरों में रखे कागजात पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। वहीं, 10 से ज्यादा फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था।

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग के कारण कितना नुकसान हुआ इसका अंदाजा फिलहाल नहीं लगाया जा सका है।

Latest Videos

दो साल पहले भी लगी थी आग
ग्रामीण विभाग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह से आग बुझने के बाद नुकसान का जायजा लिया जा सकेगा। बिहार की राजधानी पटना स्थित सचिवालय में आग लगने का यह मामला नया नहीं है। दो साल पहले भी इसी सचिवालय के शिक्षा विभाग में लगी आग के कारण शिक्षा विभाग के तमाम कागजात जलकर नष्ट हो गए थे।

पीएम ने बिहार को दिया जुमला पैकेज
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा बिहार के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ के पैकेज के ऐलान जुमला पैकेज है। आर्थिक पैकेज झूठ का पुलिंदा है। बिहार में सिर्फ 1559 करोड़ का काम ही हुआ है। यह भारत सरकार ने संसद में जबाब दिया है। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठों के सरदारों का सफेद झूठ देख बिहार की बदहाली का अंदाजा लगाया जा सकता है।

यौन शोषण के आरोपी को टिकट
सुरजेवाला ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को जदयू उमीदवार बनाये जाने पर सवाल उठाया। कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने यौन शोषण के आरोपी को टिकट दिया। यौन शोषण के आरोपी जो जमानत पर हैं, उन्हें पीएम मोदी और सीएम नीतीश बीच में बैठाएंगे। कहां गई इनकी नीति और सिद्धान्त?

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi