मनोज तिवारी बाल-बाल बचे, 40 मिनट हवा में फंसा रहा हेलीकॉप्‍टर,आखिर में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार मनोज तिवारी को चुनाव प्रचार के लिए बेतिया जाना था, जिसके लिए वो सुबह के करीब 10 बजे पटना से रवाना भी हुए थे। लेकिन, बेतिया में उनका हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका। बताया जा रहा है कि सभा स्थल पर उनका पहुंचा। कई चक्कर लगाने के बाद भी वहां नहीं उतर पाया।
 

पटना (Bihar) । बीजेपी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी (BJP star campaigner Manoj Tiwari) आज हवाई दुर्घटना से बाल-बाल बच गए हैं। बताते हैं कि वे जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे,उसके रेडियो की खराबी के कारण पायलट का कंट्रोल रूम के लोगों से संपर्क टूट गया। इससे हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी। इसके बाद हेलीकॉप्टर 40 मिनट तक पटना के आसमान में चक्कर काटता रहा।आखिर में किसी तरह पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी।

सभा स्थल पर कई चक्कर लगाने के बाद भी नहीं उतरा हेलिकाप्टर
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार मनोज तिवारी को चुनाव प्रचार के लिए बेतिया जाना था, जिसके लिए वो सुबह के करीब 10 बजे पटना से रवाना भी हुए थे। लेकिन, बेतिया में उनका हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका। बताया जा रहा है कि सभा स्थल पर उनका पहुंचा। कई चक्कर लगाने के बाद भी वहां नहीं उतर पाया।

Latest Videos

समय रहते कराई गई सुरक्षित लैडिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटीसी से संपर्क टूटना कारण बताया जा रहा है। कहां जा रहा है कि हेलीकॉप्टर की तकनीकी रेडियो की खराबी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, जिस कारण पायलट का कंट्रोल रूप के लोगों से संपर्क टूट गया और हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी। हालांकि समय रहते सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। फिलहाल मनोज तिवारी पटना एयरपोर्ट पर ही हैं।

यह भी पढ़ें

-बिहार चुनाव: स्मृति ईरानी भी कोरोना पॉजिटिव, जानिए अब तक कौन-कौन दिग्गज नेता हो चुके हैं संक्रमित

 

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान