बिहार में वोटिंग से एक दिन पहले बवाल, मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक की मौत, 20 पुलिस कर्मी घायल

डीएम ने कहा है कि स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है। दोषियों की पहचान की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि जानबूझकर कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर मारपीट करने का झूठा आरोप लगाते हुए माहौल को खराब किया गया और भीड़ को पुलिस के खिलाफ उकसाया गया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।

पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के चुनाव के पहले मुंगेर से बड़ी खबर आ रही है। जहां बीती रात दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए बवाल के बीच गोली चल गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई गई, जबकि 20 पुलिस कर्मी घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, इस समय स्थितनि तनाव पूर्ण है। बता दें कि 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है, मुंगेर में भी कल ही वोट डाले जाएंगे।

..तो यह है पूरा मामला
इस मामले प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सभी प्रतिमा विसर्जन के लिए लाइन में लगी हुई बड़ी देवी की प्रतिमा विसर्जन का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान कुछ पुलिस पदाधिकार पंडित दीन दयाल चौक के पास अपनी बारी का इंतजार कर रहे एक प्रतिमा विसर्जन समिति के लोगों पर दवाब डालने लगे। इससे प्रतिमा विसर्जन समिति के लोगों और पुलिस के बीच नोक झोंक हो गई, जिसे लेकर बवाल हुआ तो पुलिस को गोली चलानी पड़ी।

Latest Videos

ये फैलाई गई अफवाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस और लोगों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई है। हंगामा के बाद चौक पर ही कई मूर्तियां खड़ी हैं। पथराव और गोलीबारी के बीच अफवाह भी फैलाई गई, जिससे माहौल खराब हो गया।

डीएम ने कहा-भीड़ को उकसाया गया
राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया है। डीएम ने कहा है कि स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है। दोषियों की पहचान की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि जानबूझकर कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर मारपीट करने का झूठा आरोप लगाते हुए माहौल को खराब किया गया और भीड़ को पुलिस के खिलाफ उकसाया गया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल