पूर्व सीएम जीतनराम मांझी फिर बने विधायक, लगातार दूसरी बार पूर्व स्पीकर को हराया

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पास 44.38 लाख रुपए है। उनके पास अचल संपत्ति के नाम पर मकान में एक पुश्तैनी घर है, जिसकी कीमत वो 12 लाख रुपए बता रहे हैं। वो असलहों के भी शौकीन हैं। उनके पास एक दोनाली बंदूक और एक रायफल है। मांझी के पास जो एम्बेसडर कार और एक स्कॉर्पियो है। उनपर 6 केस चल रहे हैं, जो गया में ही दर्ज हैं। 

गया ( Bihar) । पूर्व सीएम जीतन राम मांझी इस बार भी इमामगंज सीट से चुनाव जीत गए हैं। उनका मुकाबला पूर्व स्पीकर और तीन बार से रह चुके विधायक आरजेडी प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Choudhary) से था। जिन्हें साल 2015 के भी चुनाव में उन्होंने शिकस्त दिया था। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष हैं और इस बार एनडीए के सहयोगी दल हैं। माना जा रहा है कि एनडीए के सत्ता में आने पर उनका कद बढ़ेगा।

यह है माझी का राजनीतिक सफरनामा
- 1980 में राजनीति में आए।
- 1980 और 1985 में फतेहपुर सीट से जीते।
- 1996 में बाराचट्‌टी और 2000 में बोधगया सीट से जीते।
- 2005 में बाराचट्‌टी सीट से जीते।
- 2010 में मखदुमपुर सीट से जीते।
- 2015 में हम सेक्युलर से इमामगंज सीट पर जीते।
- मई 2014 से फरवरी 2015 तक बिहार के सीएम रहे।

Latest Videos

जानिए कितनी है मांझी के पास दौलत
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पास 44.38 लाख रुपए है। उनके पास अचल संपत्ति के नाम पर मकान में एक पुश्तैनी घर है, जिसकी कीमत वो 12 लाख रुपए बता रहे हैं। वो असलहों के भी शौकीन हैं। उनके पास एक दोनाली बंदूक और एक रायफल है। मांझी के पास जो एम्बेसडर कार और एक स्कॉर्पियो है। उनपर 6 केस चल रहे हैं, जो गया में ही दर्ज हैं। इनमें दो आचार संहिता का उल्लंघन के मामले हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi