
पटना (Bihar ) । जमुई विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) चुनाव जीत गई हैं। बतादें कि खेल की दुनिया में उनका बड़ा नाम है। वो इंटरनेशनल शूटर हैं । उनके पिता दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री रहे थे। मां पुतुल सिंह भी सांसद रहीं हैं। श्रेयसी 2018 के राष्ट्र मंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीती थीं। इससे पहले ग्लासगो में हुए 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें 2018 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा था।
पिता दे मंत्री, मां बनी थी सांसद
इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह पोस्टग्रेजुएट हैं। उनके पास 4.39 करोड़ रुपए संपत्ति है। पिता दिग्विजय सिंह जेडीयू के वरिष्ठ सांसद थे। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री भी रह चुके थे। उनकी असामयिक मृत्यु के बाद बांका लोकसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी पुतुल सिंह सांसद चुनी गई थीं।
कुछ दिन पहले बीजेपी में हुई थी शामिल
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में श्रेयसी की मां पुतुल कुमारी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। श्रेयसी सिंह ने चुनाव प्रचार किया था। उस दौरान श्रेयसी की सभाओं और रोड-शो में उमड़ने वाली भीड़ को देख यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो राजनीति में इंट्री लेंगी। वहीं, बगावत के कारण बीजेपी ने पुतुल कुमारी को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया था। हालांकि कुछ दिन पहले ही मां-बेटी ने भाजपा ज्वाइन किया था।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।